उठाव के बावजूद लाभुकों को नहीं मिला अनाज जविप्र दुकान के समक्ष मचाया हंगामाउपायुक्त के नाम बीडीओ को सौंपा आवेदन, की जांच की मांगप्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ प्रखंड के कांजवे पंचायत अंतर्गत पिंडारी में स्वयं सहायता समूह द्वारा अनाज उठाव के बावजूद भी लाभुकों को अनाज नहीं दिया जा रहा है. इससे नाराज ग्रामीण लाभुकों ने शनिवार को जविप्र दुकान के समक्ष हंगामा किया. लाभुक शीतल मुरमू, सीताराम मुरमू, भगत मुरमू, मदन मुरमू, बबलू मुरमू, शिवलाल टुडू, बेटका सोरेन, रूपलाल सोरेन, बड़की हेंब्रम, मंडल टुडू आदि का कहना है कि उनलोगों को करीब 20 वर्षों से मोहनपुर जविप्र दुकान से अनाज मिल रहा है. लेकिन वहां डीलर सुंदरमुनी मरांडी की मौत के बाद उनलोगों का कार्ड पिंडारी में स्वयं सहायता समूह के पास भेज दिया गया. पिंडारी से उन्हें अक्तूबर महीने का केराेसिन तेल भी मिला, लेकिन जब वे 26 नवंबर को अनाज लेने पहुंचे तो समूह के अध्यक्ष के पति द्वारा अनाज नहीं आने की बात कही गई. मामले को लेकर उपायुक्त के नाम बीडीओ को एक आवेदन सौंपकर जांच करने की मांग की है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जब बीडीओ से शिकायत की जाती है, तो वे एमओ के पास जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं. …………………फोटो 28 रामगढ़ 2हंगामा करते लाभुक………………….
BREAKING NEWS
???? ?? ?????? ??????? ?? ???? ???? ????
उठाव के बावजूद लाभुकों को नहीं मिला अनाज जविप्र दुकान के समक्ष मचाया हंगामाउपायुक्त के नाम बीडीओ को सौंपा आवेदन, की जांच की मांगप्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ प्रखंड के कांजवे पंचायत अंतर्गत पिंडारी में स्वयं सहायता समूह द्वारा अनाज उठाव के बावजूद भी लाभुकों को अनाज नहीं दिया जा रहा है. इससे नाराज ग्रामीण लाभुकों ने शनिवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement