????? ??? ??????-???????? ????? ????? ??? ????
विरोध में गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग जाम कियाफ्लैग-खैरा गांव के वोटरों ने बूथ से भगाने का आरोप लगाया-पुलिस के समझाने पर हटा जाम प्रतिनिधि, गोड्डा गंगटाकला पंचायत के बूथ संख्या 204 व 205 के वोटरों ने दंबगों द्वारा बदसलूकी कर बूथ से भगाने का आरोप लगाया है. विरोध में मतदाताओं ने गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग स्थित धमसांय […]
विरोध में गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग जाम कियाफ्लैग-खैरा गांव के वोटरों ने बूथ से भगाने का आरोप लगाया-पुलिस के समझाने पर हटा जाम प्रतिनिधि, गोड्डा गंगटाकला पंचायत के बूथ संख्या 204 व 205 के वोटरों ने दंबगों द्वारा बदसलूकी कर बूथ से भगाने का आरोप लगाया है. विरोध में मतदाताओं ने गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग स्थित धमसांय पेट्रोल पंप के पास सड़क को आधे घंटे तक जाम कर दिया. वोटरों में काफी नाराजगी थी. जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बूथों पर दबंग वोटरों द्वारा खदेड़ कर भगा दिया गया. एक गांव के लोगों द्वारा विशेष रूप से वर्चस्व दिखाते हुये बूथ पर कब्जा कर लिया था. जुटे लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस बलों की मौजूदगी में गड़बड़ी की जा रही थी. इसको लेकर वोटरों ने उक्त मार्ग को जाम कर दिया था. जाम की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जाम करने वाले वोटरों को खदेड़ कर भगाया तथा शिकायत वाले बूथों का जायजा लिया. जाम के दौरान दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लगी रही. मजिस्ट्रेट व एसडीपीओ ने लिया बूथों का जायजाशिकायत पर पहुंचे सुपर जोनल मजिस्ट्रेट डीडीसी रंजन चौधरी व एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने हंगामा कर रहे वोटरों को समझा-बुझा कर शांत कराया. पहुंचे पदाधिकारियों ने बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने का निर्देश पीठासीन पदाधिकारियों व तैनात जैप के जवानों को दी. वहीं थोड़ी देर बाद ही एसडीपीओ का काफिला केंदुआ बूथ की ओर से कूच कर गया जहां धांधली की शिकायत की जा रही थी. तसवीर:21 प्रदर्शन करते खैरा गांव के वोटर, 22 पुलिस जाम करने वाले लोगों को हटाने के लिये जाती हुई