profilePicture

???? ??? ?? ????? ?? ?????

दुमका में पल्सर गिरोह का आतंकपांच लाख के आभूषण की छिनतई संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में शनिवार की रात तकरीबन आठ बजे कुम्हारपाड़ा चौक से अज्ञात बाइक सवार दो युवकों ने एक आभूषण विक्रेता से लगभग पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी छीन ली और फरार हो गये. बड़ा ठाकुरबाड़ी रोड के श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 10:38 PM

दुमका में पल्सर गिरोह का आतंकपांच लाख के आभूषण की छिनतई संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में शनिवार की रात तकरीबन आठ बजे कुम्हारपाड़ा चौक से अज्ञात बाइक सवार दो युवकों ने एक आभूषण विक्रेता से लगभग पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी छीन ली और फरार हो गये. बड़ा ठाकुरबाड़ी रोड के श्री दुर्गा ज्वेलर्स के मालिक सुभाष चंद्र वर्मा ने बताया कि वे अपने एक मित्र चंदन कुमार के साथ अपने बाइक में सवार होकर घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान जब वे कुम्हारपाड़ा चौक से आगे बढ़ रहे थे तो तेज गति से आ रहे पल्सर 220 बाइक ने उन्हें ओवरटेक किया और उसमें सवार दो में से एक ने झपट्टा मारकर उनका बैग छीन लिया आभूषण विक्रेता और उनके मित्र ने हल्ला किया, लेकिन वे भीड़ भाड़ वाले इलाके से फर्राटे भरते हुए भाग निकले. सुभाष चंद्रवर्मा ने बताया कि वे दुकान बंद करने के बाद आम दिनों की तरह ही रात के आठ बजे के करीब घर जा रहे थे. इसी दौरान कुम्हारपाड़ा चौक के आगे यह घटना हुई. उनके पास से लगभग 40 हजार रुपये नगद, सोने के लगभग 100 ग्राम के जेवरात तथा पांच किलो चांदी के आभूषण थे.उन्होंने बताया कि पल्सर का रंग आगे से नीला व पीछे से काला था और उसमें सवार दोनों युवक तकरीबन 25 से 30 साल के थे. बाइक में बीआर 20 2554 नंबर लिखे रहने की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धर पकड़ की कार्रवाई तेज कर दी है……………………….

Next Article

Exit mobile version