?????? ?????//13 ?????? ?? ??? ??? ?? ????? ??? ????????? ??? ???? ??????, ?????? ??? ????
पंचायत चुनाव//13 दिसंबर से तीन जगह पर बनाये गये वज्रगृहों में होगी मतगणना, तैयारी हुई शुरु संवाददाता, दुमकादुमका जिले के दस में से सात प्रखंडों में पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है. 5 दिसंबर को तीसरे चरण में तीन प्रखंडों में चुनाव होंगे. हालांकि जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी भी शुरु कर दी है. […]
पंचायत चुनाव//13 दिसंबर से तीन जगह पर बनाये गये वज्रगृहों में होगी मतगणना, तैयारी हुई शुरु संवाददाता, दुमकादुमका जिले के दस में से सात प्रखंडों में पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है. 5 दिसंबर को तीसरे चरण में तीन प्रखंडों में चुनाव होंगे. हालांकि जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी भी शुरु कर दी है. मतगणना 13 दिसंबर से होगी. उम्मीद है कि मतों की गिनती दो दिनों तक चलेगी. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मतगणना के लिए बनाये गये वज्रगृह के पास पहुंचे अभ्यर्थियों को बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की हैं. तीनों चरणों में हुए पंचायत चुनाव के लिए मतगणना का स्थल अलग-अलग स्थानों पर निर्धारित किया है. पहले चरण में हुए गोपीकान्दर, काठीकुण्ड, रामगढ़, एवं शिकारीपाड़ा प्रखण्ड के मतों की गिनती वज्रगृह राजकीय पॉलिटेकनिक में होगी.इसी तरह दूसरे चरण के लिए दुमका, मसलिया तथा रानीश्वर प्रखंड के वज्रगृह +2 जिला स्कूल में ही मतगणना कार्य होगा. 5 दिसम्बर को तीसरे चरण में जामा, जरमुण्डी तथा सरैयाहाट प्रखण्ड में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए +2 बालिका उच्च विद्यालय दुमका को वज्रगृह निर्धारित किया गया है जहां मतगणना कार्य होगा…………………पंचायतवार होगी मतों की गिनतीउपायुक्त ने बतलाया कि मतों की गणना पंचायतवार की जायेगी. मतगणना का कार्य प्रात: 08 बजे से प्रारम्भ होगी तथा रात्रि 08 बजे तक चलेगी लेकिन राउंड को बीच में नहीं छोड़ा जायेगा. इसलिए मतगणना समाप्ति की अवधि में थोड़ा विस्तार संभव है. मतगणना कक्ष में किसी भी प्रकार के मोबाईल या अन्य संचार के माध्यम ले जाने पर निषेध किया जायेगा. रामगढ़ प्रखण्ड में कुल 27 पंचायत हैं. राजकीय पॉलिटेकनिक दुमका में 01 से 14 नवंबर तक पंचायत के मतों की गिनती वज्रगृह संख्या 01 में 13 टेबुलों पर 160 मतदान केंद्रों में मतों की गिनती वज्रगृह संख्या 2 में कुल 14 टेबुलों पर 156 मतदान केंद्र के मतों की गिनती की जायेगी. उसी प्रकार काठीकुंड प्रखंड के 12 पंचायतों के मतों की गिनती वज्रगृह संख्या 01 में 13 टेबुल पर 142 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती की जायेगी. गोपीकांदर प्रखंड में कुल 7 पंचायत है. यहां स्थित 84 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती बज्रगृह संख्या 01 में 13 टेबुल पर की जायेगी. शिकारीपाड़ा प्रखंड में 22 पंचायत तथा 266 मतदान केंद्र के मतों की गिनती बज्रगृह संख्या 01 में पंचायत संख्या 01-11 तक कुल 125 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती 13 टेबुल पर की जायेगी, जबकि शेष पंचायत संख्या 12 से 22 तक के कुल 141 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती वज्रगृह संख्या 02 में 15 टेबुल पर की जायेगी. उपायुक्त ने बतलाया कि दूसरे चरण में नीचे निर्धारित वज्रगृह एवं मतगणना स्थल +2 जिला स्कूल में दुमका प्रखंड में कुल 25 पंचायत तथा 326 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती की जायेगी. दुमका प्रखंड के पंचायत संख्या 01 से 13 तक के मतों की गिनती वज्रगृह संख्या 01 में कुल 159 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती 13 टेबुलों पर की जायेगी, जबकि शेष पंचायत संख्या 14 से 25 तक पंचायत संख्या 167 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती वज्रगृह संख्या 02 में 20 टेबुलों पर की जायेगी. मसलिया प्रखंड में कुल 21 पंचायत तथा 249 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती 28 टेबुलों पर की जायेगी. मसलिया के पंचायत संख्या 01 से 11 तक कुल 131 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती वज्रगृह संख्या 01 में 14 टेबुलों पर जबकि शेष पंचायत संख्या 12 से 21 कुल 118 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती वज्रगृह संख्या 02 में 14 टेबुलों पर की जायेगी. रानीश्वर में कुल 17 पंचायत तथा मतदान केंद्रों की संख्या 203 है. पंचायत संख्या 01 से 09 तक कुल 101 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती वज्रगृह संख्या 01 में 13 टेबुल पर की जायेगी, जबकि पंचायत संख्या 10 से 17 तक कुल 102 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती वज्रगृह संख्या 02 में टेबुलों पर की जायेगी.उपायुक्त ने बताया कि पांच दिसंबर को तीसरे चरण में जामा, जरमुंडी तथा सरैयाहाट में होनेवाले मतदान के पश्चात् मतपेटियां +2 बालिका उच्च विद्यालय में जमा की जायेगी. जहां मतों की गिनती होगी. यहां कुल 75 पंचायत तथा 926 मतदान केंद्र के मतों की गिनती होगी. जामा प्रखंड के 23 पंचायत तथा 277 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती दो कमरों में होगी. पंचायत संख्या 01 से 12 तक 144 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती वज्रगृह संख्या 02 में 13 टेबुल पर होगी. जरमुंडी प्रखंड के 27 पंचायत तथा 338 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती दो कमरों में होगी. पंचायत संख्या 01 से 13 तक 163 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती कमरा संख्या 01 में 15 टेबुल पर जबकि शेष पंचायत संख्या 14 से 27 तक 175 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती कमरा संख्या 02 में 15 टेबुलों पर होगी. सरैयाहाट प्रखंड के 25 पंचायत तथा 321 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती भी दो कमरों में होगी. पंचायत संख्या 01 से 13 तक 160 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती कमरा संख्या 01 में 13 टेबुलों पर होगी. जबकि शेष पंचायत संख्या 14 से 25 तक 151 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती कमरा संख्या 02 में 14 टेबुलों पर होगी.