????? ??? ???????? ? ??????? ?? ????

बदहाल हैं सुपाइडीह व फागुडीह के लाेग – सड़कों पर बहता है गंदा पानीफोटो : 30 जाम 16,17,18,19,20,21प्रतिनिधि, जामताड़ाप्रखंड के सुपाईडीह पंचायत के फागुडीह गांव में सड़क और नाली नहीं रहने के कारण चापानल का पानी बीच सड़क पर बहने के कारण लोगों को आवागमन में भारी मशक्कत उठानी पड़ती है. सड़क कच्ची रहने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 7:48 PM

बदहाल हैं सुपाइडीह व फागुडीह के लाेग – सड़कों पर बहता है गंदा पानीफोटो : 30 जाम 16,17,18,19,20,21प्रतिनिधि, जामताड़ाप्रखंड के सुपाईडीह पंचायत के फागुडीह गांव में सड़क और नाली नहीं रहने के कारण चापानल का पानी बीच सड़क पर बहने के कारण लोगों को आवागमन में भारी मशक्कत उठानी पड़ती है. सड़क कच्ची रहने से चापानल का पानी बहने से काफी कीचड़मय हो जाता है. सरकार सड़क व नाली सहित अन्य योजनाओं में पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं. लेकिन धरातल में कुछ नहीं देखने को मिलता है. ग्रामीणों द्वारा कई बार पंचायत प्रतिनिधियों से इस समस्या के समाधान करने के दिशा में पहल किये जाने का अनुरोध भी किया गया. बावजूद इस गांव में नाली व सड़क नहीं बन पायी है. इस कारण सड़क के बीचों बीच नाली का आकार बन गया है. जिसमें कई बार दुर्घटना हो जाती है. सड़क व आस पास में जल जमाव से निकल है गंदगी से लोगों में तरह तरह के बीमारी होने की आशंका बनी रहती है. इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों की संख्या में छोटे बड़े वाहनों का आना जाना होता है.क्या कहते हैं ग्रामीणग्रामीण हाकिम मियां ने कहा कि गांव में कच्ची सड़क व नाली नहीं रहने के कारण लोगों को अवागमन में काफी परेशानी होती है. यहां नाली बनना अनिवार्य है.इस्लाम अंसारी ने कहा कि समस्या का समाधान के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है. लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. सड़क पक्की नहीं रहने से गंदा पानी बहने के कारण दलदल हो जाता है.मोबारक अंसारी ने कहा कि यह गांव जिला मुख्यालय से सटे रहने कारण कई लोग इस मार्ग से गुजरते हैं. रोज छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होतीं हैं. इस मार्ग से पंचायत कार्यालय जाने का मुख्य सड़क फिर भी सड़क यह स्थित है. गांव में अविलंब सड़क व नाली का निर्माण कराया जाय.इसराईल अंसारी ने कहा कि सड़क में कीचड़ होने कारण स्कूली बच्चों को काफी कठीनाई होती है. समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों के पास जाते हैं तो सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. लेकिन समस्याओं का सामाधान नहीं होता है.मेनजर अंसारी ने गांव में नाली बनना जरूरी है. तभी सड़क की स्थिती ठीक हो पायेगी. आस पास के सभी गावों में पीसीसी का निर्माण किया गया है. लेकिन इस गांव में विकास का कोई कार्य नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version