?????? ??? ?? ???? ?? ??? ???? ???
खलिहान में आग लगने से धान जलकर राख प्रतिनिधि, दलाहीमसलिया प्रखंड के आमगाछी गांव के पलासबनी टोला में सोमवार को लड़िया किस्कू के खलिहान में आग लगने से तीन विघा का धान जलकर राख हो गया़मिली जानकारी के अनुसार पलासबनी टोला में एक खलिहान में रखा तीन विघा धान में आचानक आग लगने से जलकर […]
खलिहान में आग लगने से धान जलकर राख प्रतिनिधि, दलाहीमसलिया प्रखंड के आमगाछी गांव के पलासबनी टोला में सोमवार को लड़िया किस्कू के खलिहान में आग लगने से तीन विघा का धान जलकर राख हो गया़मिली जानकारी के अनुसार पलासबनी टोला में एक खलिहान में रखा तीन विघा धान में आचानक आग लगने से जलकर स्वाह हो गया़आग लगने का कारण पता नहीं चल रहा हैख़लिहान में धुंआ ओर आग को जलते देख स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में कुआ से पानी लाकर किसी तरह आग पर काबु पाया. करीब 25 हजार की क्षति बतायी जाती है.