?????? ????? . ?????? ????????? ?? ????, ???? ?? ??? :
पंचायत चुनाव . मतगणना प्रशिक्षण का आयोज, डीसी ने कहा : मतगणना कार्य इमानदारी से करेंफोटो : 30 जाम 09,10नगर प्रतिनिधि, जामताड़ासोमवार को समाहरणालय स्थित एसजीएसवाइ के सभाकक्ष में मतगणना कार्य को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस दौरान मतगणना कर्मी द्वारा मतगणना कार्य में कम राशि भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. […]
पंचायत चुनाव . मतगणना प्रशिक्षण का आयोज, डीसी ने कहा : मतगणना कार्य इमानदारी से करेंफोटो : 30 जाम 09,10नगर प्रतिनिधि, जामताड़ासोमवार को समाहरणालय स्थित एसजीएसवाइ के सभाकक्ष में मतगणना कार्य को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस दौरान मतगणना कर्मी द्वारा मतगणना कार्य में कम राशि भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. कर्मियों की मांग है कि पड़ोसी जिले में मतगणना कर्मी को अधिक राशि दी गयी है. लेकिन जामताड़ा जिले में समान कार्य के लिये कम राशि का भुगतान किया गया. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विरेंद्र मंडल भी पहुंचे. उन्होंने मतगणना कर्मियों की ओर से उपायुक्त से मुलाकात कर समस्या के समाधान करने की बात कही. कहा कि पड़ोसी जिलो में जितनी राशि का भुगतान किया जा रहा है. उतनी ही राशि का भुगतान जामताड़ा के मतगणना कर्मी को दी जाय. उपायुक्त द्वारा राशि के भुगतान के आश्वासन के बाद कर्मियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर मतगणना कार्य में रूची लेने की बात कही गयी. मौके पर श्री मंडल ने कहा कि कर्मियों की मांग उचित है. कर्मियों की समस्या की समाधान कर दिया गया है. इधर उपायुक्त ने कहा कि कर्मियों की जो मांग है उसे पूरा कर दिया गया है. किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग से दिशा-निर्देश लेक र राशी की भुगतान कर दी जायेगी.