बज गया छात्र संघ चुनाव का बिगुल

एसकेएमयू : मतदान चार फरवरी को दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज चुका है. विवि में छात्र संघ का चुनाव 4 फरवरी 2016 को होगा. इसके पहले स्नातकोत्तर केंद्र के अलावा सभी कॉलेजों में 29 जनवरी को छात्र संघ का चुनाव कराया जायेगा. इस दिन 28 अंगीभूत एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 8:09 AM
एसकेएमयू : मतदान चार फरवरी को
दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज चुका है. विवि में छात्र संघ का चुनाव 4 फरवरी 2016 को होगा. इसके पहले स्नातकोत्तर केंद्र के अलावा सभी कॉलेजों में 29 जनवरी को छात्र संघ का चुनाव कराया जायेगा. इस दिन 28 अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों एवं दुमका स्थित स्नातकोत्तर केंद्र में मतदान होगा.
छात्र संघ चुनाव समिति के संयोजक सह छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ विनोद कुमार झा की अध्यक्षता में मंगलवार को एक अहम बैठक भी की गयी. जिसमें तय किया गया कि एसकेएम विश्वविद्यालय कोल्हान विश्वविद्यालय के तर्ज पर ही चुनाव संपन्न करायेगा. बैठक में चुनाव की तिथि, तौर-तरीके, मतदाता सूची आदि पर चर्चा हुई. बैठक के निर्णय और प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम को कुलपति डाॅ कमर अहसन के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है. चुनाव की तिथि के निर्धारण में अंतिम मुहर कुलपति ही लगायेंगे.

Next Article

Exit mobile version