अंतरप्रांतीय ट्रक लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश
लूटे गये ट्रक के साथ सात गिरफ्तार दुमका : दुमका जिला पुलिस ने ट्रक लूटने वाले एक अंतरप्रांतीय गिरोह का परदाफाश किया है तथा उस गिरोह में शामिल सात सदस्यों को धर दबोचा है. लूटा गया एक ट्रक तथा लूट के लिए उपयोग में लाये गये एक सूमो विक्टा तथा महिंद्रा बोलेरो भी जब्त किया […]
लूटे गये ट्रक के साथ सात गिरफ्तार
दुमका : दुमका जिला पुलिस ने ट्रक लूटने वाले एक अंतरप्रांतीय गिरोह का परदाफाश किया है तथा उस गिरोह में शामिल सात सदस्यों को धर दबोचा है. लूटा गया एक ट्रक तथा लूट के लिए उपयोग में लाये गये एक सूमो विक्टा तथा महिंद्रा बोलेरो भी जब्त किया है. इन अपराधियों के पास से पुलिस को एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, ट्रक के चालक से लूटे गये 12 हजार रुपये, आठ मोबाइल फोन तथा धान के कागजात बरामद किये गये हैं.
एसपी विपुल शुक्ला ने बताया कि इस गिरोह ने जिले में ट्रक लूट का तीसरा प्रयास किया था. इनमें से पहले एक खाली ट्रक की लूट हुई थी, जबकि दूसरे ट्रक की लूट
गिरफ्तार अपराधियों के नाम : संजीत उर्फ छोटू शर्मा, रांगामोड़, मोहनपुर. पिंकु पांडेय, लक्ष्मीपुर, जमुई. मुकेश सिंह उर्फ गोबिंदा, इचाक, हजारीबाग. गुड्डू उर्फ राजेश यादव, सिमुलतला, जमुई. रोहन राउत, गिधनी, जसीडीह. सुनील राय, जनता बाजार, छपरा. आयुष कुमार, रिसिभर, दानकुनी, हुगली, पश्चिम बंगाल.