पुलिस को चकमा देकर भाग निकला नक्सली!

– एलआरपी के वक्त नक्सली के घर को पुलिस ने घेरा, नाम गलत बताकर हुआ फरार रामगढ़ : रामगढ़ व हंसडीहा में गुरुवार को पुलिस द्वारा की गयी एलआरपी में एक नक्सली पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. दुमका एसपी के आदेश पर रामगढ़ तथा हंसडीहा थाना प्रभारी के नेतृत्व में लगभग 100 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 7:08 AM
– एलआरपी के वक्त नक्सली के घर को पुलिस ने घेरा, नाम गलत बताकर हुआ फरार
रामगढ़ : रामगढ़ व हंसडीहा में गुरुवार को पुलिस द्वारा की गयी एलआरपी में एक नक्सली पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. दुमका एसपी के आदेश पर रामगढ़ तथा हंसडीहा थाना प्रभारी के नेतृत्व में लगभग 100 पारा मिलिटरी जवानों ने एलआरपी की.
इस दौरान पुलिस रामगढ़ थाना क्षेत्र के नक्सलवाद प्रभावित इलाके जमुवा, घोवरबनी, मजडीहा, बामति आदि गांवों में एलआरपी की गयी. जहां पुलिस ने एक नक्सली के घर का घेराव किया. तभी उक्त नक्सली ने अपना नाम गलत बताकर बड़ी आसानी से भाग निकला. बाद में जब पुलिस को पता चला कि वही था जिसकी तलाश थी, तो पुलिस ने हाट उसका गम्हरिया तक पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया.

Next Article

Exit mobile version