सड़क दुर्घटना में दो युवक जख्मी
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर रविवार को बस की चपेट में आ जाने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मोटरसाइकिल से घर जाने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रही बस ने मोटरसाइकिल टक्कर मार दी जिसमें सहारा बाजार निवासी अशोक कुमार बंटी व खिजुरिया का […]
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर रविवार को बस की चपेट में आ जाने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मोटरसाइकिल से घर जाने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रही बस ने मोटरसाइकिल टक्कर मार दी जिसमें सहारा बाजार निवासी अशोक कुमार बंटी व खिजुरिया का प्रकाश राय गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में भरती कराया है. जहां डॉक्टर ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर बस को जब्त कर लिया है. पुलिस ने बस चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का प्राथमिकी दर्ज की है.