तीसरे चरण का मतदान आज

दुमका : तीसरे चरण में शनिवार को दुमका के जामा, जरमुंडी तथा सरैयाहाट प्रखंड में मतदान होना है. इन तीन प्रखंडों में 289103 मतदाता 2221 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. ये उम्मीदवार 700 पदों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए पहली बार अतिरिक्त जोनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 8:04 AM
दुमका : तीसरे चरण में शनिवार को दुमका के जामा, जरमुंडी तथा सरैयाहाट प्रखंड में मतदान होना है. इन तीन प्रखंडों में 289103 मतदाता 2221 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
ये उम्मीदवार 700 पदों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए पहली बार अतिरिक्त जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिले के कार्यपालक दंडाधिकारी के अलावा लगभग सभी प्रखंडों के बीडीओ-सीओ को अतिरिक्त जोनल दंडाधिकारी बनाया गया है. गोड्डा जिले से सटे इलाकों में आपसी रंजीश व प्रतिद्वंदिता को देखते हुए विशेष चौकसी भी बरती जा रही है.
एसपी कॉलेज से रवाना हुए मतदानकर्मी
मतदानकर्मियों को एसपी कॉलेज मैदान से रवाना किया गया. डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी विपुल शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारियों ने मतदानकर्मियों व सुरक्षा बलों को दिशा-निर्देश भी दिया. दोपहर बाद तक अधिकांश मतदानकर्मियों को रवाना कर दिया गया था. ये मतदानकर्मी शाम तक मतदान केंद्रों में पहुंच भी चुके थे.
बासुकिनाथ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जरमुंडी में शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन कटिबद्ध है. प्रखंड में कुल मतदान केंद्र की संख्या 338 है. जिसमें एक लाख 04 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सामान्य बुथ की संख्या 139 है , संवेदनशील बूथों की संख्या-157 जबकि अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 42 है.
सभी अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होगी. मतदान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सभी बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास, अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर आदि लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version