लीड-पेज-3//मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने किसानों के बीच वितरित किया मृदा स्वास्थ्य कार्ड// स्वस्थ धरा, तो खेत हरा संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने कई किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया. उन्होंने कहा कि कृषि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. ऐसे में जरुरत है कि हम इसे व्यवसायिक रूप दें. विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों को गांवों व किसानों तक ले जायें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास रंग लायेंगे. मृदा स्वास्थ्य कार्ड के जरिये किसान एअपने खेत की मिट्टी की प्रकृति को जान सकेंगे और इससे उर्वरक का इस्तेमाल वे सही ढंग से और संतुलित मात्रा में कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य धरा होगी, तो सालो भर खेत भी हरा होगा. किसानों में आर्थिक खुशहाली आयेगी. किसानों और क्षेत्र की जरुरत को देखकर ही बने चेकडैमडॉ लोईस मरांडी ने कहा कि अक्सर यह देखने को हिमलता है कि जहां श्रृंखलाबद्ध चेकडैम बने हुए हैं, वहां किसानों को पूरा पूरा लाभ नहीं मिल पाता. जब विभागों में समन्वय होगा. किसानों के साथ उनका संवाद रहेगा तथा उनकी जरुरत का आकलन पदाधिकारी करेंगे, तो ऐसी परेशानी नहीं आयेंगी.मनमाने तरीके से यूरिया-डीएपी का हो रहा इस्तेमालसंयुक्त कृषि निदेशक एवं जिला कृषि पदाधिकारी मेहरपाल सिंह ने कहा कि किसान अनजाने में यूरिया-डीएपी खेत में डालते रहते हैं. इससे जरुरत से भी अधिक उर्वरक खेत में पड़ जाता है. जरुरत से अधिक उर्वरक मिट्टी की उर्वरका को बढ़ाती नहीं, खत्म करती है. मृदा स्वास्थ्य कार्ड मिट्टी में 12 पोषक तत्वों के बारे में जानकारी देगा. बतायेगा कि वे किस खाद का कितना उपयोग करें. चार प्रखंडों से हुई है जिले में शुरुआतमृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण अभी लगातार होगा. शुरुआती चरण में मसलिया, जामा, जरमुंडी व सरैयाहाट के इलाकों में ही मिट्टी के नमूने लेकर यह कार्ड बनवाये गये हैं. इन्होंने बताया कि पूरे देश में 14 करोड़ ऐसे कार्ड बनेंगे. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत केवीके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ श्रीकांत सिंह ने किया. मौके पर जेडआरएस के डॉ बीके भगत, डॉ पीबी साहा, जयंत कुमार लाल, नाबार्ड के डीडीएम नवीन चंद्र झा, आत्मा के डिप्टी पीडी संजय मंडल, डब्ल्यू आइंद, सीमा सिंह, राजू लिंडा, डॉ संजय मंडल, एलडीएम इसीदोर कुजूर आदि मौजूद थे……………फोटो 7 डीयूएम 2 से 5 तक
???-???-3//?????? ?? ???? ?????? ?? ??????? ?? ??? ?????? ???? ???? ????????? ?????// ?????? ???, ?? ??? ???
लीड-पेज-3//मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने किसानों के बीच वितरित किया मृदा स्वास्थ्य कार्ड// स्वस्थ धरा, तो खेत हरा संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने कई किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया. उन्होंने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement