??? ??? ??? ??? ?????? ?? ???
शहर में बिछ रहा सड़कों का जाल फोटो : 07 जाम 03 शिलान्यास करते नगर अध्यक्ष.नगर प्रतिनिधि, जामताड़ानगर पंचायत जामताड़ा अंतर्गत वार्ड नंबर 10 सर्खेलडीह राखवन घनश्याम महतो के घर से निर्मल महतो के घर तक एवं किशन महतो के घर से बलदेव महतो के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास विरेंद्र मंडल […]
शहर में बिछ रहा सड़कों का जाल फोटो : 07 जाम 03 शिलान्यास करते नगर अध्यक्ष.नगर प्रतिनिधि, जामताड़ानगर पंचायत जामताड़ा अंतर्गत वार्ड नंबर 10 सर्खेलडीह राखवन घनश्याम महतो के घर से निर्मल महतो के घर तक एवं किशन महतो के घर से बलदेव महतो के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास विरेंद्र मंडल अध्यक्ष नगर पंचायत जामताड़ा ने किया. मौके पर नपं उपाध्यक्ष तथा पवित्र माहाता व वार्ड पार्षद भी मौजूद थे. मौके पर श्री मंडल ने बताया कि यहां पीसीसी नहीं रहने के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी असुविधा होती थी. जिसे संज्ञान में लेते हुए उक्त पीसीसी का निर्माण किया जा रहा है. मौके पर वार्ड पार्षद सुनिता देवी, रानी देवी, शक्ति यादव, युधिष्ठिर यादव, निर्मल महतो, डा यादव जी, निरंजन महतो, बलराम महतो, प्रसाद भंडारी, किशन महतो, पांचु भंडारी आदि उपस्थित थे.