??? ??? ???-???? ?? ???? ??? ????
शहर में साफ-सफाई को लेकर हुई बैठक प्रतिनिधि, मिहिजामशहर में साफ-सफाई सहित शैक्षणिक मसलों को लेकर पालगबान मुहल्ले में सामाजिक कार्यकर्ता राकेश लाल ने एक बैठक की. इसकी अध्यक्षता होम्योपैथिक कॉलेज के प्राचार्य डाॅ दयान्नद ओझा ने की. बैठक में शहर की खराब साफ- सफाई की व्यवस्था के मसले पर चर्चा की गयी. इसके अलावा […]
शहर में साफ-सफाई को लेकर हुई बैठक प्रतिनिधि, मिहिजामशहर में साफ-सफाई सहित शैक्षणिक मसलों को लेकर पालगबान मुहल्ले में सामाजिक कार्यकर्ता राकेश लाल ने एक बैठक की. इसकी अध्यक्षता होम्योपैथिक कॉलेज के प्राचार्य डाॅ दयान्नद ओझा ने की. बैठक में शहर की खराब साफ- सफाई की व्यवस्था के मसले पर चर्चा की गयी. इसके अलावा होम्योपैथिक कॉलेज की खस्ताहालत तथा राज्य सरकार की उदासीनता को लेकर चिंता जाहिर किया गया. राकेश लाल ने मौके पर कहा कि नगर में सफाई व्यवस्था काफी दयनीय है. अतिरिक्त प्रभार में कार्यपालक कार्यालय में कार्य चल रहा है. जिसका प्रतिकुल प्रभाव विकास कार्यों पर पड़ रहा है. वहीं होम्योपैथिक कॉलेज को सरकार द्वारा सहायता उपलब्ध नहीं कराये जाने से यहां कार्यरत कर्मचारी मरनासन्न स्थिति में पहुंच गए हैं. कॉलेज के अस्पताल परिसर से हरे वृक्षों को काटा गया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर की ज्वलंत समस्याओं पर यथाचित कार्रवाई नहीं होती है तो जनता सड़क पर उतर कर आंदोलन को बाध्य होगी. इस मौके पर विनोद राय, षष्टी गोराई, विमल हांसदा, वरूण अधिकारी सहित कई लोग शामिल हुए.