???… ???????? ?? ?????????? ???? ?? ???? ?????

ओके… बारघरिया से जगन्नाथपुर गांव तक सड़क जर्जर नाला : नाला से पातुलिया मोड़ होते हुए जामताड़ा जाने वाली मुख्य मार्ग जर्जर है. खासकर बारघरिया से जगन्नाथपुर गांव तक सड़क पर बड़े-बड़े गडढे बन गये हैं. जिससे हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. इस मार्ग से सैकड़ों ग्रामीण आवाजाही करते हैं. मुख्यालय तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 10:29 PM

ओके… बारघरिया से जगन्नाथपुर गांव तक सड़क जर्जर नाला : नाला से पातुलिया मोड़ होते हुए जामताड़ा जाने वाली मुख्य मार्ग जर्जर है. खासकर बारघरिया से जगन्नाथपुर गांव तक सड़क पर बड़े-बड़े गडढे बन गये हैं. जिससे हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. इस मार्ग से सैकड़ों ग्रामीण आवाजाही करते हैं. मुख्यालय तक आने का यह एकमात्र मुख्य मार्ग है. लोग प्रतिदिन विभिन्न कार्यों से मुख्यालय आते हैं. सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्रायें भी इसी मार्ग से होकर मुख्यालय पठन-पाठन करते जाते हैं. इस सड़क में हजारों गड्ढे बने हैं. ग्रामीण कालीपद राय, बलराम राय, उज्वल राउत, सुरेश राय, कोकिल माजी, आनंद माजी आदि सबों ने पातुलिया मोड़ से बारघरिया होते हुए जामताड़ा जाने वाली मुख्य सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version