गेहूं बीज लदा ट्रक लूट मामले में दो और गिरफ्तार

दुमका : दुमका पुलिस ने गेहूं बीज लदे ट्रक के लूट के मामले में दो और अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनो अपराधी जमुई जिले के चंद्रमंडी इलाके के रहने वाले हैं. लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए इन्हीं लोगों ने चौपहिया वाहनों का इंतजाम कराया था और ट्रक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 8:45 AM
दुमका : दुमका पुलिस ने गेहूं बीज लदे ट्रक के लूट के मामले में दो और अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनो अपराधी जमुई जिले के चंद्रमंडी इलाके के रहने वाले हैं.
लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए इन्हीं लोगों ने चौपहिया वाहनों का इंतजाम कराया था और ट्रक को लूट लिए जाने के बाद ट्रक के ड्राइवर व खलासी को देवघर के कुंडा के इलाके में छोड़ दिया था. डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पकड़े गये अपराधी फाल्गुनी यादव चंद्रमंडी के पंचकठिया गांव का तथा मनोज उर्फ दिनेश यादव बाराटोला का निवासी है. जरमुंडी थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव के पास से गेहूं बीज लदे ट्रक को लूटने की पूरी वारदात में इनकी संलिप्तता थी.
17 नवंबर को देवघर-दुमका मार्ग पर सरडीहा में हुई थी लूट
यह बीज राष्ट्रीय बीज निगम से दुमका ही आ रहा था. इसे लैम्पस में उतारा जाना था, लेकिन उससे पहले ही बीज सहित ट्रक को लूट लिया गया था. ट्रक लूट की एक और घटना हाल ही में हुई थी.
उक्त ट्रक में धान लदा हुआ था. उस ट्रक को पहले ही बरामद कर लिया गया था और 8 संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. इस गेहूं बीज को आयुष नाम के शख्स ने डील कराया था. आयुष भी पहले ही जेल जा चुका है. यह गेहूं बीज पश्चिम बंगाल के दानकुनी में बेचा गया था. डीएसपी के साथ जरमुंडी के मनोज कुमार ठाकुर, जामा के प्रमोद सिन्हा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version