?????? ???? ?? ???????? ???, ??????

अज्ञात वाहन से लकड़बघ्घ मरा, दफनाया संवाददाता, दुमकादुमका-पाकुड़ मार्ग पर श्री अमड़ा के निकट आसपास के जंगल से भटकता हुआ एक लकड़बघ्घा वाहन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. बीती रात नौ बजे इस हादसे की सूचना मिलने पर लकड़बघ्घे के शव को उठाकर हिजला पश्चिम प्रक्षेत्र के परिसर में ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:06 PM

अज्ञात वाहन से लकड़बघ्घ मरा, दफनाया संवाददाता, दुमकादुमका-पाकुड़ मार्ग पर श्री अमड़ा के निकट आसपास के जंगल से भटकता हुआ एक लकड़बघ्घा वाहन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. बीती रात नौ बजे इस हादसे की सूचना मिलने पर लकड़बघ्घे के शव को उठाकर हिजला पश्चिम प्रक्षेत्र के परिसर में ले आया गया और मंगलवार को उसका अंत्यपरीक्षण कराया गया. वनपाल रामकृपाल शर्मा ने बताया कि लकड़बघ्घे का पोस्टमार्टम रेफरल पशु चिकित्सालय में कराये जाने के बाद प्रक्रिया के अनुरूप सिदो कान्हू पार्क में उसे दफना दिया गया. दुमका के आसपास के जंगलों में अभी भी वन्यप्राणी हैं. हाल ही में कुरुवा के पास एक विशालकाय अजगर मिला था, जिसने एक बकरे को निगल लिया था. घटना के बाद ग्रामीणों ने अजगर को पीट-पीट कर मार डाला था. विभागीय पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस इलाके में लकड़बघ्घा सहित कई अन्य विलुप्तप्राय वन्यप्राणी हैं………………………………फोटो8 डीयूएम-04………………………………

Next Article

Exit mobile version