????? ?? ???? ?????? ????? ?? ?? ?????

सहारा के समीप अज्ञात युवती का शव बरामदपुलिस ने शव के पास से कीटनाशक टर्मिनेटर की एक शीशी जब्त किया प्रतिनिधि, बासुकिनाथजरमुंडी थानान्तर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग के किनारे सहारा बाजार के समीप मंगलवार की सुबह बागमारी मैदान में एक 25 वर्षीय अज्ञात युवती का शव पुलिस ने बरामद किया. सूचना पर पुलिस निरीक्षक सह थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:06 PM

सहारा के समीप अज्ञात युवती का शव बरामदपुलिस ने शव के पास से कीटनाशक टर्मिनेटर की एक शीशी जब्त किया प्रतिनिधि, बासुकिनाथजरमुंडी थानान्तर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग के किनारे सहारा बाजार के समीप मंगलवार की सुबह बागमारी मैदान में एक 25 वर्षीय अज्ञात युवती का शव पुलिस ने बरामद किया. सूचना पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर घटनास्थल पहुंचे. युवती के शव को कब्जे में लेकर थाने आये तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा. शव के पास से कीटनाशक टर्मिनेटर की एक शीशी मिली है. शव की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. पुलिस निरीक्षक ने युवती द्वारा जहर खाने की संभावना व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पता चलेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.———————फोटो-8 बासुकिनाथ युवती-04——————–अज्ञात युवती का शव—————-