?????? ???? ????? ?? ??????? ?????
पेंशनर समाज संगठन को बनायेगा मजबूत प्रतिनिधि, बासुकिनाथजरमुंडी प्रखंड पेंशनर समाज की बैठक नगर भवन जरमुंडी में मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष रामजीवन सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पेंशनरों से जुड़े कई महत्वपूर्ण समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. पेंशनर समाज संगठन को मजबूत करेगा. इसके लिए सदस्यता अभियान चलाने पर सर्वसम्मति से निर्णय […]
पेंशनर समाज संगठन को बनायेगा मजबूत प्रतिनिधि, बासुकिनाथजरमुंडी प्रखंड पेंशनर समाज की बैठक नगर भवन जरमुंडी में मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष रामजीवन सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पेंशनरों से जुड़े कई महत्वपूर्ण समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. पेंशनर समाज संगठन को मजबूत करेगा. इसके लिए सदस्यता अभियान चलाने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. महीने के प्रत्येक पांच तारीख को प्रखंडस्तरीय पेंशनर समाज की बैठक करेगा. पेंशनर मिलन पत्रलेख एवं अरुण पत्रलेख ने बताया कि निरंतर अस्वस्थता के कारण पेंशनर लखन रजक को कोषाध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया गया है. अनंत झा को नया कोषाध्यक्ष बनाया गया है. मौके पर प्रखंड सचिव सोनालाल हेम्ब्रम, अरूण पत्रलेख, अनंत प्रसाद, गणेश प्रसाद मिश्र, दशरथ मंडल, रामप्रसाद मंडल, राजेंद्र प्रसाद पत्रलेख, झकसु मिस्त्री, शिवनंदन प्रसाद, श्रीराम मुर्मू, झालो देवी, जगेश्वर पंजियारा, नूनामुनी देवी, साधु प्रसाद साह, हरगौरी भंडारी आदि उपस्थित थे.—————–फोटो-8 बासुकिनाथ पेंशनर-02—————–बैठक करते पेंशनर समाज———————