??????? ???? ??? ?????? ???????? ?? ????

मंडलडीह गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव प्रतिनिधि, बासुकिनाथजरमुंडी प्रखंड पुतलीडाबर पंचायत अंतर्गत मंडलडीह गांव विकास से कोसों दूर है. इस गांव में बिजली, पानी व सड़क का घोर अभाव है. जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर पर स्थित इस गांव समुचित विकास नहीं हो पाया है. गांव में तकरीबन तीन सौ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:06 PM

मंडलडीह गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव प्रतिनिधि, बासुकिनाथजरमुंडी प्रखंड पुतलीडाबर पंचायत अंतर्गत मंडलडीह गांव विकास से कोसों दूर है. इस गांव में बिजली, पानी व सड़क का घोर अभाव है. जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर पर स्थित इस गांव समुचित विकास नहीं हो पाया है. गांव में तकरीबन तीन सौ की आबादी है. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत सभी गांवों में बिजली लगी लेकिन इस गांव में सिर्फ बिजली का पोल लगाया गया है. वहीं गांव में पानी निकास की व्यवस्था नहीं है. बीच सड़क पर गंदा पानी जमा रहता है. जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है. इसके अलावा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल भी नसीब नहीं है. ग्रामीण विनोद टुडू, दरका टुडू, मनिमल टुडू, चुड़का टुडू, ठाकुर टुडू आदि लोगों ने बताया कि अब तक सुविधाओं के नाम पर मिल रहा सिर्फ आश्वासन.———————-फोटो-7 बासुकिनाथ ग्रामीण-05———————-मंडलडीह गांव के ग्रामीण———————–

Next Article

Exit mobile version