पहुंच पथ के अभाव में बेकार पड़ा उच्चस्तरीय पुल दस पहले बने पुल के लिए अब तक नहीं बनी सड़क पुल के उपयोग से प्रखंउ मुख्यालय की आवाजाही होती सुगमडेढ़ किमी की जगह लोग छह से सात किमी सफर करने को विवश प्रतिनिधि, रानीश्वररानीश्वर प्रखंड अंतर्गत सुखजोड़ा व रघुनाथपुर के बीच झुमरी जोरिया का उच्चस्तरीय पुल केवल पहुंच पथ के अभाव में बेकार पड़ा है. झुमरी जोरिया में दस साल पहले यह उच्चस्तरीय पुल बनाया गया था, लेकिन पुल का पहुंच पथ नहीं बनाये जाने से पुल शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. इस पुल का पहुंच पथ बनाये जाने से सुखजोड़ा व आसपास के गांवों के लोगों के लिए प्रखंड मुख्यालय की दूरी कम हो जायेगी़ सुखजोड़ा से रघुनाथपुर उच्च विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना की भी दूरी घट जायेगी़ पुल के पश्चिम भाग में रास्ता नहीं है, जिस कारण लोगों को रानीश्वर बाजार होकर प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता है़ इस पुल पर पहुंच पथ के बन जाने से सुखजोड़ा प्रखंड मुख्यालय तक लोगों को केवल एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी़ फिलहाल लोगों को रानीश्वर बाजार होकर जाने में छह से सात किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है़ मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2005 में झुमरी जोरिया पर करीब 15 लाख रुपये की लागत पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया गया था़ पुल के पूर्व दिशा में सड़क है और पश्चिम दिशा में पुल के बाद धान के खेत है़ं करीब पांच सौ फीट जमीन सरकार द्वारा अधिग्रहण किये जाने के बाद ही पुल का पहुंच पथ बन सकता है़ लेकिन पुल का पहुंच पथ बनाने के लिए सरकार की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई है. जिससे 15 लाख की लागत पर बना उच्च स्तरीय पुल बेकार पड़ा है़क्या कहते हैं ग्रामीण’झुमरी जोरिया में उच्च स्तरीय पुल बनाना सही कदम है़ लेकिन पुल का पहुंच पथ नहीं बनाये जाने से इसकी उपयोगिता कम हो गई है. पुल बनवा कर ठेकेदार को लाभ पहुंचाया गया है, इससे ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल रही है़’जयदीप सरकार’पुल का पहुंच पथ बन जाने से ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय पहुंचने में परेशानी नहीं होगी. पहुंच पथ के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए, ताकि ग्रामीणों को व्यवस्था रहते हुए भी अधिक दूरी तय नहीं करनी पड़े.’जगदीश मंडल’भूमि संरक्षण विभाग की ओर से पहल करने पर ही समस्या का आसानी से समाधान हो सकता है. पुल के पश्चिम दिशा में कुछ ही दूरी तक जमीन का अधिग्रहण करने से यहां यातायात सेवा सुलभ हो जायेगी.’अनिल मरांडी……………………………………………………….फोटो 08 रानीश्वर 1, 2,3 व 41. सुखजोड़ा- रघुनाथपुर के बीच बेकार पड़ा पुल.2. जयदीप सरकार3. जगदीश मंडल4. अनिल मरांडी………………………………………………….
????? ?? ?? ???? ??? ????? ???? ?????????? ???
पहुंच पथ के अभाव में बेकार पड़ा उच्चस्तरीय पुल दस पहले बने पुल के लिए अब तक नहीं बनी सड़क पुल के उपयोग से प्रखंउ मुख्यालय की आवाजाही होती सुगमडेढ़ किमी की जगह लोग छह से सात किमी सफर करने को विवश प्रतिनिधि, रानीश्वररानीश्वर प्रखंड अंतर्गत सुखजोड़ा व रघुनाथपुर के बीच झुमरी जोरिया का उच्चस्तरीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement