???? ????????? ?? ??? ?? ????? ?????, ???? ?????

पंसस प्रत्याशी की जीत पर निकला जुलूस, उड़े गुलालफोटो : 08 जाम 02 जश्न मनाते पंसस के समर्थकप्रतिनिधि, नाला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चकनयापाड़ा पंचायत के पंचायत समिति प्रत्याशी जितेन कुमार राउत के जीत की जश्न में मंगलवार को विजय जुलूस निकला. अवसर पर पंचायत स्तर के सभी समर्थकों ने जुलूस में शामिल होकर खुशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 8:27 PM

पंसस प्रत्याशी की जीत पर निकला जुलूस, उड़े गुलालफोटो : 08 जाम 02 जश्न मनाते पंसस के समर्थकप्रतिनिधि, नाला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चकनयापाड़ा पंचायत के पंचायत समिति प्रत्याशी जितेन कुमार राउत के जीत की जश्न में मंगलवार को विजय जुलूस निकला. अवसर पर पंचायत स्तर के सभी समर्थकों ने जुलूस में शामिल होकर खुशी का इजहार किया. जुलूस में गुलाल अबीर भी खेले गये तथा मिठाइयां भी बांटी गयी. इस दौरान नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य जितेन कुमार राउत ने कहा कि यह हमारी जीत नहीं जनता की जीत है. अपने कर्तव्यों के निर्वहन में किसी प्रकार की कोई नहीं छोड़ूंगा. मौके पर आशिष बनर्जी, मनोज राउत, विदानंदन माजी, तपन राउत, पवन मल्लिक, परेश मोदी कोड़ा, प्रदीप राणा, दिलीप मल्लिक, सचिन राउत, निर्मल हांसदा, कृष्ण हेम्ब्रम, शिबू बाउरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version