??? ?? ???? ??? ?????? ?????, ????? ?????
जीत की खुशी में उड़ाये गुलाल, बांटी मिठाईफोटो : 08 जाम 05 विजय जुलूस करते मुखियाप्रतिनिधि, विद्यासागरत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सीताकाटा के मुखिया सुशील मुर्मू के विजय होने पर मंगलवार को सीताकाटा के ग्रामीणों ने विजय जुलूस निकाला. इस दौरान काशीटांड, सीताकाटा दासपाडा, रेलवे फाटक, सीताकाटा रवानी टोला, बाबुडीह, डुमरिया एवं तिलैया गांव का भ्रमण […]
जीत की खुशी में उड़ाये गुलाल, बांटी मिठाईफोटो : 08 जाम 05 विजय जुलूस करते मुखियाप्रतिनिधि, विद्यासागरत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सीताकाटा के मुखिया सुशील मुर्मू के विजय होने पर मंगलवार को सीताकाटा के ग्रामीणों ने विजय जुलूस निकाला. इस दौरान काशीटांड, सीताकाटा दासपाडा, रेलवे फाटक, सीताकाटा रवानी टोला, बाबुडीह, डुमरिया एवं तिलैया गांव का भ्रमण किया. समर्थकों द्वारा जीत की खुशी में नारे बाजी की गयी, पटाखे छोड़े गये एवं मिठाइयां बांटी गयी. मौके पर मुखिया ने कहा कि जनता ने जिस उम्मीद के साथ मुखिया बनाया है मैं उस उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा. मौके महेंद्र मंडल, आलोक दास, रमेश दास, अशोक मंडल, विक्रम मंडल, राजु मंडल सहित समस्त ग्रामीण ने विजय जुलूस में शामिल हुए.