???… ???????????? ?? ???: ????? ?? ???? ?? ????
ओके… टेक्नीशियनों को पुन: कार्य पर रखने की मांग दुमका: झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला सह राज्य सचिव लक्ष्मीकांत झा लोकेश ने उपायुक्त से सदर अस्पताल के टेक्नीशियनों को पुन: कार्य पर रखने की मांग की है. उन्होंने डायग्नोस्टिक सेंटर में कार्यरत मानदेय कर्मी का मानदेय भुगतान दस महीने से लंबित रहने पर […]
ओके… टेक्नीशियनों को पुन: कार्य पर रखने की मांग दुमका: झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला सह राज्य सचिव लक्ष्मीकांत झा लोकेश ने उपायुक्त से सदर अस्पताल के टेक्नीशियनों को पुन: कार्य पर रखने की मांग की है. उन्होंने डायग्नोस्टिक सेंटर में कार्यरत मानदेय कर्मी का मानदेय भुगतान दस महीने से लंबित रहने पर भी चिंता जतायी. उन्होंने सिविल सर्जन द्वारा ईसीजी एवं अन्य प्रयोगशाला कर्मी को हटाने के आदेश देने पर क्षोभ प्रकट किया. कहा कि इस आदेश से जांच कार्य बंद हो गया है और इससे लोगों को काफी समस्या हो रही है.