बाबा फौजदारनाथ की हुई भव्य श्रृंगार पूजा प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बाबा फौजदारीनाथ का बुधवार को भव्य श्रृंगार पूजा हुई. पंडा सुबोध झा के नेतृत्व में पंडितों ने भगवान भोलेनाथ का रूद्राभिषेक कराया. शिवभक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ का दूध, गंगाजल, शुद्ध घी, दही, ईख का रस, मधु,मक्खन, कपूर, रूद्राक्ष, गुड़, गुलाब जल एवं इत्र से षोड्शोपचार विधि द्वारा भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का स्नान कराया गया. अबीर, भांग, गांजा, पान, सुपाड़ी, गुलाब जल, सुगंधित तेल, जनेउ, चंदन, बिल्वपत्र, जटा , नाग, पगड़ी, चांदी का त्रिशुल व पुष्प अर्पित किया गया. सेव, संतरा, नासपाती, नारियल, अमरूद, अनार, मिठाई का भोग लगाया गया. बाबा के भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. भगवान भोलेनाथ के पूजा के बाद मंदिर प्रांगण स्थित दस महाविद्या की पूजा-अर्चना की गयी. मंदिर परिसर हर हर महादेव के नारे से गुंजायमान रहा. संपूर्ण मंदिर को फूलों से आकर्षक सज्जा की गयी है. मंदिर प्रांगण में आकर्षक रंगोली सजाया गया. श्रृंगार पूजा के सफल संचालन में मंडली के सैकड़ों शिवभक्त जुटे रहे. —————————-फोटो-9 बासुकिनाथ श्रृंगार पूजा-02————————- मंदिर प्रांगण में शिवभक्तों की भीड़—————————
???? ????????? ?? ??? ???? ???????? ????
बाबा फौजदारनाथ की हुई भव्य श्रृंगार पूजा प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बाबा फौजदारीनाथ का बुधवार को भव्य श्रृंगार पूजा हुई. पंडा सुबोध झा के नेतृत्व में पंडितों ने भगवान भोलेनाथ का रूद्राभिषेक कराया. शिवभक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ का दूध, गंगाजल, शुद्ध घी, दही, ईख का रस, मधु,मक्खन, कपूर, रूद्राक्ष, गुड़, गुलाब जल एवं इत्र से षोड्शोपचार विधि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement