????? ??????????? ?? ??? ?????? ???? ???? ???? ?????? ?? ?????

मोमिन काॅन्फ्रेंस ने चार सूत्री मांग पत्र नाला विधायक को सौंपा आलिम व फाजिल की डिग्री को बीए और एमए के समकक्ष मान्यता को लेकर विस में मांग उठाने की अपील कीफोटो : 09 जाम 11 प्रतिनिधि, जामताड़ा झारखंड प्रदेश मोमिन काॅन्फ्रेंस के जिला कमेटी जामताड़ा ईकाई ने बुधवार को जिलाध्यक्ष डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 8:07 PM

मोमिन काॅन्फ्रेंस ने चार सूत्री मांग पत्र नाला विधायक को सौंपा आलिम व फाजिल की डिग्री को बीए और एमए के समकक्ष मान्यता को लेकर विस में मांग उठाने की अपील कीफोटो : 09 जाम 11 प्रतिनिधि, जामताड़ा झारखंड प्रदेश मोमिन काॅन्फ्रेंस के जिला कमेटी जामताड़ा ईकाई ने बुधवार को जिलाध्यक्ष डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी के नेतृत्व में नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो से मिलकर चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिसमें आलिम और फाजिल मदरसा डिग्री को बरकरार रखते हुए बीए और एमए के समकक्ष मान्यता देने, झारखंड प्रदेश में मदरसा बोर्ड की गठन करने, झारखंड में आलिम ऑनर्स एवं फाजिल एमए की परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा लेने आदि की मांग की गयी. वहीं आगामी उच्च विद्यालय में शिक्षक की बहाली के नियमावली में आलिम ऑनर्स को बीए उर्दू आॅनर्स के समकक्ष मानने की भी मांग रखी. जिला कमेटी के अध्यक्ष डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी ने विधायक श्री महतो से उपरोक्त मांगों को विधानसभा की शीत कालीन सत्र में आवाज उठाने की मांग की. श्री मन्नान ने कहा कि बिहार प्रदेश में आलिम और फाजिल की डिग्री को बीए एवं एमए के समकक्ष मान्यता दी गयी है. लेकिन झारखंड सरकार ने मान्यता को रद्द कर दिया है. जो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जायेगा. मौके पर मौलाना तैयब, मौलाना शहाबुदीन, नसरूलाह अंसारी, शराफत अंसारी, शफीक अंसारी, मुख्तार अंसारी, रफिक अंसारी, मुर्तजा अली, नसीम अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, अहसन अंसारी, कौरेश अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version