????? ?????? ???? ???? ?? ??? ?? ????? ???? ?????

वार्ड पार्षद रंजु देवी की जीत पर निकला विजय जुलूस फोटो : 09 जाम 13 विजय जुलूस प्रतिनिधि, फतेहपुर पंचायत चुनाव में विजयी प्रत्याशियों द्वारा विजय जुलूस निकालने का सिलसिला तेज हो चुका है. इसी क्रम में बुधवार को बानरनाचा पंचायत के वार्ड संख्या सात के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद रंजु देवी की जीत की खुशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 8:07 PM

वार्ड पार्षद रंजु देवी की जीत पर निकला विजय जुलूस फोटो : 09 जाम 13 विजय जुलूस प्रतिनिधि, फतेहपुर पंचायत चुनाव में विजयी प्रत्याशियों द्वारा विजय जुलूस निकालने का सिलसिला तेज हो चुका है. इसी क्रम में बुधवार को बानरनाचा पंचायत के वार्ड संख्या सात के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद रंजु देवी की जीत की खुशी में विजय जुलूस निकला. जुलुस में समर्थकों ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर बधाई दी. मौके पर जमकर पटाखे फोड़े गये और मिठाईयां बांटी गयी. मौके पर रंजु देवी ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है. जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है. वहीं विजय जुलूस में सिदाम महता, ददई मुर्मू, भक्ति मुर्मू, नुनूधन मुर्मू, सुबल सिंह, माधव महतो, सनत किस्कू, भुटू किस्कू, अनिल महता, सुबोध भंडारी, संजय टुडू, बलदेव सोरेन, अनिल पुजहर, वकील मुर्मू, सागेन किस्कू आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version