???… ????? ??? ????? ?? ???? ?????

ओके… ढिबरी में पढ़ने को विवश बच्चे-आधा दर्जन गांवों में नहीं पहुंची बिजली फोटो : 09 जाम 09 बिजली विहीन गांव फतेहपुर : फतेहपुर में आधा दर्जनों गांव में बिजली नहीं है. बिजली की समस्या यहां आजादी के बाद से ही है. यहां के लोग आज भी ढिबरी युग में जीने को विवश है. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 8:39 PM

ओके… ढिबरी में पढ़ने को विवश बच्चे-आधा दर्जन गांवों में नहीं पहुंची बिजली फोटो : 09 जाम 09 बिजली विहीन गांव फतेहपुर : फतेहपुर में आधा दर्जनों गांव में बिजली नहीं है. बिजली की समस्या यहां आजादी के बाद से ही है. यहां के लोग आज भी ढिबरी युग में जीने को विवश है. यहां के बच्चे पढाई-लिखाई ढिबरी से ही करते हैं. दिनारी, डबर गाड़ा, डंगालपाड़ सहित आधा दर्जन गांवों में बिजली नहीं है. ग्रामीण निवारण मंडल, सपन मंंडल, उदय मंडल, भरथ मंडल, पवन मंडल, रतन मंडल आदि ग्रामीणों का कहना है कि यहां चुनाव के समय लोग आते हैं. बाद में भूल जाते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग कई बार संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आवेदन दिये फिर भी अब तक बिजली हमलोगों के गांव तक नहीं पहुंची.

Next Article

Exit mobile version