????? ?? ???????? ?? 54 ???? ????

देवघर के व्यवसायी से 54 हजार लूटा – ऑटो रिक्शा से जा रहे थे करमाटांड़- रास्ते में अपराधियों ने ऑटो रुकवायी और पिस्तौल दिखा कर लूट लिये- करमाटांड़ पुलिस मौके पर पहुंची, मामले की छानबीन शुरू———-फोटो : 09 जाम 25 घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.प्रतिनिधि, विद्यासागरकुरुवा गोपालपुर केंदुआटांड के समीप करमाटांड-मुधुपुर रोड पर देवघर के व्यवसायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 9:13 PM

देवघर के व्यवसायी से 54 हजार लूटा – ऑटो रिक्शा से जा रहे थे करमाटांड़- रास्ते में अपराधियों ने ऑटो रुकवायी और पिस्तौल दिखा कर लूट लिये- करमाटांड़ पुलिस मौके पर पहुंची, मामले की छानबीन शुरू———-फोटो : 09 जाम 25 घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.प्रतिनिधि, विद्यासागरकुरुवा गोपालपुर केंदुआटांड के समीप करमाटांड-मुधुपुर रोड पर देवघर के व्यवसायी से लगभग 54 हजार रुपये की छिनतई की गयी. वहीं महाजन कौशल कुमार सिंह ने कहा कि मैं मदनकट्टा शुभांकर मंडल से 8490 रुपया, ईदगाह मोड़ के शमीम स्टोर से 16546 रुपया, छायटांड के महबूब स्टोर से 7362 रुपया, लहरजोरी अलीमुद्दीन से 7230 रुपया और अनुप कुमार से 13500 सौ रुपया कलेक्शन किया. ईदगाह मोड़ से ऑटो रिक्शा में बैठकर करमाटांड आ रहे थे. इसी बीच गोपालपुर-केंदुआटांड के पास पहुंचते ही एक मोटर साइकिल पर तीन लोग सवार होकर आये और ऑटोरिक्शा रुकवाया. एक आदमी मोटर साइकिल लेकर चला गया. फिर उसी मोटर साइकिल से एक ओर आदमी आया. मुझे ऑटो रिक्शा से उतार लिया और ऑटोरिक्शा वाले को वहां चले जाने को कहा. फिर पिस्तौल दिखा कर रुपये छीन लिये. इस घटना की सूचना ऑटो चालक मनोज कुमार ने करमाटांड थाना प्रभारी दे दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

Next Article

Exit mobile version