???? ?? ??? ???? ?? ????? : ????????

जिले के लोग बधाई के पात्र : सुरेंद्र फोटो : 09 जाम 01 उपायुक्त सुरेंद्र कुमार, 02 पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, 03 एलआरडीसी हेमा प्रसाद, 04 पंचायतीराज पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, 05 जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण विश्वास.नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाचुनाव से लेकर मतगणना तक जिले के सभी लोगों का पूरा सहयोग मिला. जिसके लिये जिलेवासी बधाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 9:29 PM

जिले के लोग बधाई के पात्र : सुरेंद्र फोटो : 09 जाम 01 उपायुक्त सुरेंद्र कुमार, 02 पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, 03 एलआरडीसी हेमा प्रसाद, 04 पंचायतीराज पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, 05 जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण विश्वास.नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाचुनाव से लेकर मतगणना तक जिले के सभी लोगों का पूरा सहयोग मिला. जिसके लिये जिलेवासी बधाई के पात्र हैं. राज्य चुनाव निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर चुनाव एवं मतगणना कराया गया. जो शांतिपूर्ण संपन हो गया. जिसके लिये राज्य चुनाव निर्वाचन आयोग को भी बधाई. जिला प्रशासन एवं पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की अहम भूमिका रही. उपायुक्त सुरेंद्र कुमार —————————————————————शंतिपूर्ण चुनाव और अंत में शांतिपूर्ण मतगणना कराने के लिये पदाधिकारी से लेकर आम जनता को बधाई. चुनाव में पुलिस प्रशासन के जितने में पदाधिकारी एवं जवान लगे थे उन्हें पुरस्कृत भी किय गया है. मतगणना संपन होने से पुलिस विभाग के पदाधिकारी एवं जवान हो राहत मिली है.मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक.——————————————————————–मतगणना समाप्त होने से ऐसा लग रहा है कि दो तीन दिन की छुट्टी लेकर आराम करूं. लगातार मतगणना कार्य करने के बाद आज राहत मिली है, बहुत अच्छा लग रहा है. शांतिपूर्ण मतगणना संपन हो गया बहुत बड़ी बात है.एलआरडीसी हेमा प्रसाद.—————————————–मतगणना खत्म होने से राहत तो मिली लेकिन अभी भी कई काम बांकी हैं. जिसे पूरा करने के बाद ही पूरी तरह राहत मिल पायेगा. अभी निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार के प्रतिवेदन आयोग को भेजा जाना है. जितने भी निर्वाचन से संबंधित अभिलेख है उसे निर्वाचित पदाधिकारी से लेकर सुरक्षित रखना है. संतोष कुमार गर्ग, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी.——————————————शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न होने से तनाव खत्म हो गया है. मतगणना को लेकर एक तनाव सा मन में था जो खत्म हो गया है. वही उन्होंने कहा कि उपायुक्त सुरेद्र कुमार के नेतृत्व में काम करके काफी अनुभव भी मिला.नारायण विश्वास, जिला शिक्षा पदाधिकारी.

Next Article

Exit mobile version