?????. ????? ?? ????? ???? ??? ????? ?? ??????
अपराध. देवघर से दुमका लाया गया डकैती का आरोपित दुमका कोर्ट. जरमुंडी बाजार स्थित रंजन कुमार टिबरेबाल के घर से 19 जून 2015 की रात हुई डकैती कांड के आरोपी उमेश हाजरा को देवघर जेल से बुधवार को दुमका लाया गया. दुमका में उसे एसढीजेएम के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे सेंट्रल […]
अपराध. देवघर से दुमका लाया गया डकैती का आरोपित दुमका कोर्ट. जरमुंडी बाजार स्थित रंजन कुमार टिबरेबाल के घर से 19 जून 2015 की रात हुई डकैती कांड के आरोपी उमेश हाजरा को देवघर जेल से बुधवार को दुमका लाया गया. दुमका में उसे एसढीजेएम के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे सेंट्रल जेल दुमका भेज दिया गया है. रंजन कुमार टिबरेबाल ने जरमुंडी थाना में डकैती की घटना को लेकर 7 – 8 अपराधकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने तालझारी थाना क्षेत्र लोरीघाघरा के भोला हाजरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उसके बयान के आधार पर उमेश हाजरा को आरोपी बनाया गया है.