??????? ???? ????? ?? ????? ??? ????? ??????
सरस्वती शिशु मंदिर के क्लास रूम होंगे डिजिटल प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया निर्णय प्रयोगशाला को बनाया जायेगा हाईटेकसंवाददाता, दुमकासरस्वती शिशु विद्या मंदिर के क्लास रूम आने वाले सत्र से डिजिटल बनाये जायेंगे. यह अहम निर्णय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया. विद्या विकास समिति के प्रदेश […]
सरस्वती शिशु मंदिर के क्लास रूम होंगे डिजिटल प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया निर्णय प्रयोगशाला को बनाया जायेगा हाईटेकसंवाददाता, दुमकासरस्वती शिशु विद्या मंदिर के क्लास रूम आने वाले सत्र से डिजिटल बनाये जायेंगे. यह अहम निर्णय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया. विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्लास रूम को डिजिटल करने के साथ-साथ प्रयोगशालाओं को भी आधुनिकता प्रदान करने की योजना बनी. श्री नंदन ने बताया कि विद्या विकास समिति का ध्येय बच्चों को राष्ट्रीय मूल्यों पर आधारित गुणवत्तापूर्ण एवं संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने की है. इसके लिए हम अध्ययन प्रणाली में नवीनता लाने के पक्षधर भी है. इस बैठक में पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों के रूप में योग, गीत-संगीत, कंप्यूटर आदि शिक्षा पर भी जोर देने की बात कही गयी. आयोजित बैठक में डॉ सोमनाथ दत्ता, अमर गुप्ता, जयकिशोर, उज्ज्वल कुमार आदि मौजूद थे……………फोटो10 दुमका 07बैठक करते विद्या विकास समिति की प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य.