??? ???????? ?? ???????????? ?? ??????? ????? ??? ???????, ????? ???? ???? ?? ????

बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के विरुद्ध टाइटल सूट स्वीकार, नोटिस जारी करने का आदेश दुमका कोर्ट. सीनियर सिविल जज प्रथम एसएन मिश्रा के न्यायालय ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के विरूद्ध दाखिल किये गये टाईलल सूट को स्वीकार करते हुए विपक्षियों को नोटिश भेजने का आदेश जारी किया गया है. वादी बने अधिवक्ता धीरेंद्र नाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 8:53 PM

बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के विरुद्ध टाइटल सूट स्वीकार, नोटिस जारी करने का आदेश दुमका कोर्ट. सीनियर सिविल जज प्रथम एसएन मिश्रा के न्यायालय ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के विरूद्ध दाखिल किये गये टाईलल सूट को स्वीकार करते हुए विपक्षियों को नोटिश भेजने का आदेश जारी किया गया है. वादी बने अधिवक्ता धीरेंद्र नाथ दास ने न्यायालय में अपना जोरदार पक्ष रखते हुए होने जा रहे बार एसोसिउशन के चुनाव को स्थगित कराने के लिए स्थगन आदेश देने की मांग की है. जिसपर न्यायालय ने अभी स्थगन आदेश जारी नहीं किया है. टाईटल सूट में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव सहित सभी 16 पदाधिकारी एवं निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारी कुल 19 अधिवक्ताओं को पक्षकार बनाया गया है. न्यायालय ने केस में सुनवाई के लिए 22 दिसंबर को अगली तिथि निर्धारित किया है.

Next Article

Exit mobile version