???… ?????? ???? ??????? ??? ???? ?? ????

ओके… एनएसएस कैंप कुंडहित में लाने की मांग-छात्रों ने प्राचार्य को दिया आवेदनफोटो : 10 जाम 15 संबोधित करते अतिथि,16 उपस्थित छात्र-छात्रा कुंडहित : भागवत झा आजाद कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के बैनर तले विश्व मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि प्राचार्य दिनेश चंद्र राय मौजूद थे. कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 9:10 PM

ओके… एनएसएस कैंप कुंडहित में लाने की मांग-छात्रों ने प्राचार्य को दिया आवेदनफोटो : 10 जाम 15 संबोधित करते अतिथि,16 उपस्थित छात्र-छात्रा कुंडहित : भागवत झा आजाद कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के बैनर तले विश्व मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि प्राचार्य दिनेश चंद्र राय मौजूद थे. कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं ने मानवाधिकार दिवस पर अपने-अपने विचार रखे. छात्रों ने प्राचार्य श्री राय को आवेदन देकर एनएसएस कैंप कुंडहित क्षेत्र में करने की मांग की है. छात्रों का कहना है कि कॉलेज द्वारा दुमका जिला के मसलिया प्रखंड के रांगा गांव में एनएसएस कैंप किया जायेगा. जहां छात्रों को काफी असुविधा होगी. इसलिये छात्रों ने एनएसएस कैंप कुंडहित प्रखंड क्षेत्र में कराने की मांग प्राचार्य श्री राय ने की है. आवेदन में प्रो तपती पाल, छात्र विश्वजीत माजी, प्रदीप रूईदास, अमित रजक, हरेकृष्ण पाल, सुभाष दास, संतोष गोराई, जयप्रकाश चौधरी, विप्लव मंडल, पिंकी खातुन, मनुजा खातुन, तारानूर खातुर, गुलाबी खातुन, गोपेश्वर बेसरा, कालीश्वर मुर्मू, सनत सोरेन, नंदलाल किस्कू सहित कई छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर किये हैं.

Next Article

Exit mobile version