????? ?????? ?? ?????? ???? ????????? ??? ???????
उत्तर प्रदेश का प्रेमी युगल करमाटांड़ में पकड़ाया प्रतिनिधि, विद्यासागरउत्तर प्रदेश शाहपुर से भागा प्रेमी युगल गुरुवार को विद्यासागर स्टेशन से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया. दोनों प्रेमी युगल भाग कर करमाटांड में शरण लिये हुए थे. युवती के माता-पिता अपनी बेटी की खोज में जामताड़ा में कई दिनों से थे. जानकारी के अनुसार […]
उत्तर प्रदेश का प्रेमी युगल करमाटांड़ में पकड़ाया प्रतिनिधि, विद्यासागरउत्तर प्रदेश शाहपुर से भागा प्रेमी युगल गुरुवार को विद्यासागर स्टेशन से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया. दोनों प्रेमी युगल भाग कर करमाटांड में शरण लिये हुए थे. युवती के माता-पिता अपनी बेटी की खोज में जामताड़ा में कई दिनों से थे. जानकारी के अनुसार युवक एवं युवती के मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तारी हुई है. उक्त दोनों प्रेमी युगल विद्यासागर स्टेशन से भी कहीं दूसरी जगह जाने की फिराक में थे. इसी क्रम में करमाटांड थाना प्रभारी रवि ठाकुर एवं युवती के माता-पिता स्टेशन पहुंच गये एवं रवि ठाकुर के नेतृत्व में दोनों को हिरासत में लिया गया. थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शाहपुर थाना में युवक याकूब के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज है. शाहपुर पुलिस के आने पर दोनों को पुलिस के हवाले किया जायेगा.