??? ??? ?????? ?????? ?????? ??? ????????!

असम में वांछित नक्सली महगामा में गिरफ्तार!एटीएस व केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने की संयुक्त कार्रवाई- असम में दर्जनों आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है होपना मरांडी – स्थानीय पुलिस कर रही कार्रवाई से इनकार- बागजोरी में छिप कर रह रहा था प्रतिनिधि, हनवारामहगामा के बागजोरी से एटीएस व केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने संयुक्त अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 11:09 PM

असम में वांछित नक्सली महगामा में गिरफ्तार!एटीएस व केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने की संयुक्त कार्रवाई- असम में दर्जनों आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है होपना मरांडी – स्थानीय पुलिस कर रही कार्रवाई से इनकार- बागजोरी में छिप कर रह रहा था प्रतिनिधि, हनवारामहगामा के बागजोरी से एटीएस व केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने संयुक्त अभियान चलाकर असम के फरार नक्सली को पकड़ा है. खबर है कि उसका नाम होपना मरांडी है, जो असम में दर्जनों आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. हालांकि पुलिस ऐसी गिरफ्तारी से साफ इनकार कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, होपना असम से भागकर महगामा थाना क्षेत्र के बागजोरी में छिपकर रह रहा था. होपना के कुछ सगे संबंधी साहिबगंज के बरहेट में भी हैं, वहां भी वह कुछ दिनों तक रहा था. खबर है कि एटीएस तथा केंद्रीय खुफिया पुलिस को होपना के ठिकानों पर लगातार नजर रख रही थी. बुधवार देर रात सही ठिकाने पर छापेमारी की गयी और दोनों एजेंसियों ने उसे पकड़ लिया. हालांकि स्थानीय पुलिस को इस बात की सूचना नहीं है. न तो इसकी सूचना महगामा थाना को है और न ही जिला पुलिस को है. गुप्त रूप से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इसके ठिकाने का पता लगाकर उसे उठा कर अपने साथ असम ले गयी. चूंकि यह घटना बुधवार देर रात की है, इसीलिए विशेष रूप से इसको लेकर कुछ पता नहीं चल पाया है.———————————–क्या कहते हैं एसपी”इस बात की जानकारी नहीं है. एटीएस व केंद्रीय खुफिया एजेंसी द्वारा जिले में की गयी कार्रवाई की उन्हें कोई खबर नहीं है.-संजीव कुमार,एसपी,गोड्डा

Next Article

Exit mobile version