एसपी कॉलेज में शुरू हुआ सीसीटीवी लगना
दुमका : एसपी कॉलेज दुमका में अब हर तरफ सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी. कॉलेज प्रबंधन ने उच्च न्यायालय के न्यायादेश तथा सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा जारी किये गये निर्देश का अनुपालन करते हुए पूरे महाविद्यालय परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगवाना शुरु कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक एसपी कॉलेज […]
दुमका : एसपी कॉलेज दुमका में अब हर तरफ सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी. कॉलेज प्रबंधन ने उच्च न्यायालय के न्यायादेश तथा सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा जारी किये गये निर्देश का अनुपालन करते हुए पूरे महाविद्यालय परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगवाना शुरु कर दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक एसपी कॉलेज में कुल 24 स्थान चिह्न्ति किये गये हैं, जहां सीसीटीवी लगाया जाना है. बहरहाल कॉलेज प्रबंधन अपने आंतरिक स्त्रोत से 16 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे तथा 16 स्थानों पर इंटरकॉम स्थापित करवा रही है. इसे अंतिम रुप देने की तैयारी चल रही है.