11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4155 मामले निबटे

राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का अंतिम दिन दुमका कोर्ट : जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका के तत्वावधान में शनिवार को अंतिम दिन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह द्वारा इसका उद्घाटन किया गया. उन्होंने अधिवक्ताओं को समाज का एक लीडर बताते हुए […]

राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का अंतिम दिन

दुमका कोर्ट : जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका के तत्वावधान में शनिवार को अंतिम दिन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह द्वारा इसका उद्घाटन किया गया.

उन्होंने अधिवक्ताओं को समाज का एक लीडर बताते हुए कहा कि उनके दिशा निर्देश में आम जनता के समय एवं धन की बचत होती है. हरएक नागरिक आपस के झगड़े से ऊपर उठकर देश के हित में काम करें तभी सही मायने में वे वीर महापुरूषों की शहादत को सच्ची श्रद्घांजली अर्पित कर सकेंगे.

यह हम सभी देशवासियों का कर्तव्य है कि हम देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखें एवं पूर्वजों की दी हुई आजादी का सम्मान करें.

ये भी थे उपस्थित

मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आरएन मिश्र, प्राधिकार के सचिव राधाकृष्ण, जिला जज-1 अरुण कुमार सिंह, सीजेएम एसएस सिन्हा, एसीजेएम श्रीप्रकाश दूबे, सब जज शंभु लाल साव, एसडीजेएम दिनेश कुमार मिश्र, न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार, कल्पना हजारिका, बार एसोसियेशन के अध्यक्ष गोपेश्वर प्रसाद झा, एसपी निर्मल कुमार मिश्र, डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव, डीडीसी अरबिंद कुमार, एसडीओ श्याम नारायण राम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें