?????. ????? ?? ?????? ??? ??? ????? ??????? ??? ???? ???
हादसा. अगलगी से खलिहान में रखे नब्बे क्विंटल धान जलकर राख रामगढ़. रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत भतोडीया बी पंचायत के फिटकोरिया गांव में अगलगी से खलिहान में रखे नब्बे क्विंटल धान जलकर राख हो गये. खलिहान मालिक देवेंद्र पंजियारा ने बताया कि गुरुवार की शाम के वक्त वह खाना खाने खलिहान से घर आया था. जब […]
हादसा. अगलगी से खलिहान में रखे नब्बे क्विंटल धान जलकर राख रामगढ़. रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत भतोडीया बी पंचायत के फिटकोरिया गांव में अगलगी से खलिहान में रखे नब्बे क्विंटल धान जलकर राख हो गये. खलिहान मालिक देवेंद्र पंजियारा ने बताया कि गुरुवार की शाम के वक्त वह खाना खाने खलिहान से घर आया था. जब वह खाना कर दोबारा खलिहान पहुंचा तो देखा कि खलिहान में आग लगी हुई है. आनन-फानन में आग बुझाने के लिए बगल के कूप से पंपसेट लगाया. लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि जब तक वह आग को बुझाने की तैयारी कर रहा था, तब उसमें रखे धान जलकर राख हो चुके थे. किसान देवेंद्र पंजियारा ने बताया कि एक तो सुखाड़ की वजह से फसल का उत्पादन नहीं हो पाया है ऊपर से इस हादसे ने भुखमरी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. किसान ने अंचलाधिकारी सुनील कुमार से राहत की मांग की है.