?????? 22 ?????? ?? ?????? ???????? ?? ????? ????? ????-????????

जेवीएम 22 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय के समक्ष करेगा धरना-प्रदर्शन खाद्य सुरक्षा सूची में गड़बड़ी समेत अन्य समस्याएं होंगे मुद्देफोटो : 11 जाम 12 बैठक करते जेभीएम प्रतिनिधि, कुंडहित सिंचाई डाक बंगला में झारखंड विकास मोर्चा की प्रखंडस्तरीय बैठक नोनीगोपाल गोराई की अध्यक्षता में की गयी. जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य सह शिक्षक नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:36 PM

जेवीएम 22 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय के समक्ष करेगा धरना-प्रदर्शन खाद्य सुरक्षा सूची में गड़बड़ी समेत अन्य समस्याएं होंगे मुद्देफोटो : 11 जाम 12 बैठक करते जेभीएम प्रतिनिधि, कुंडहित सिंचाई डाक बंगला में झारखंड विकास मोर्चा की प्रखंडस्तरीय बैठक नोनीगोपाल गोराई की अध्यक्षता में की गयी. जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य सह शिक्षक नेता माधव चंद्र महतो उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए माधव चंद्र महतो ने कहा कि अलग झारखंड के बनने से नीचले स्तर के गरीबों को कोई लाभ नहीं मिला है. खाद्य सुरक्षा कानून लागू होने के बाद भी सूची में उन लोगों के नाम नहीं हैं. खाद्य सुरक्षा में अमीरों के नाम जोड़ दिये गये हैं. वहीं प्रखंड क्षेत्र में अभी तक कार्ड का भी वितरण नहीं किया गया. श्री महतो ने कहा कि इन्हीं समस्याओं के समाधान को लेकर 22 दिसंबर को रैली सह प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. मौके पर बाबूराम हेम्ब्रम, देवधन टुडू, हरेकृष्ण पाल, सुनील गोराई, तपन मंडल, उज्जवल घोष सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version