????????? ??? ??? ????? ?? ????????? ????? ?? ???, ?? ?????
मयुराक्षी नदी में डूबने से सेवानिवृत सैनिक की मौत, शव बरामद जामा थाना क्षेत्र के जामदली पहाड़पुर के थे रहने वाले प्रतिनिधि, दुमका कोर्टहिजला पानी टंकी के समीप मयूराक्षी नदी से मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक शव बरामद किया है. शव की पहचान जामा थाना क्षेत्र के जामदली पहाड़पुर के 70 वर्षीय बड़का हेंब्रम के […]
मयुराक्षी नदी में डूबने से सेवानिवृत सैनिक की मौत, शव बरामद जामा थाना क्षेत्र के जामदली पहाड़पुर के थे रहने वाले प्रतिनिधि, दुमका कोर्टहिजला पानी टंकी के समीप मयूराक्षी नदी से मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक शव बरामद किया है. शव की पहचान जामा थाना क्षेत्र के जामदली पहाड़पुर के 70 वर्षीय बड़का हेंब्रम के रूप में किया गया है. जानकारी के अनुसार बड़का हेंब्रम मानसिक रूप से विक्षिप्त थे और सेना से सेवानिवृत्त हुए थे. 8 दिसंबर को वह अपने बेटे के साथ प्रधान स्टेट स्टेट बैंक के प्रधान शाखा में पेंशन निकासी करने आये थे और अपने लड़के से बिछड़ कर कहीं चले गये. उसके बेटे मोलिंद हेंब्रम ने अपने घर वालों के साथ काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. इसके बाद उसने 9 दिसंबर की देर शाम नगर थाना में बड़ा हेंब्रम के लापता होने का सनहा दर्ज कराया. अर्द्ध विक्षिप्त होने के कारण वह भटकते हुए हिजला रोड पानी टंकी की ओर चले गये और मयुराक्षी नदी पार करने के दौरान डूबने से उनकी मौत हो गयी होगी!