सीएम आज दुमका में बजट को लेकर करेंगे रायशुमारी
दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास कल सोमवार को दुमका के इन्डोर स्टेडियम में संताल परगना प्रमंडल के सभी जिलों के महिला, छात्र, शिक्षाविद, कृषक, चैम्बर ऑफ कामर्स, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि के साथ वर्ष 2016-17 के बजट के लिए रायशुमारी करेंगे. 11 बजे निर्धारित इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के कई विभागों के प्रधान सचिव […]
दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास कल सोमवार को दुमका के इन्डोर स्टेडियम में संताल परगना प्रमंडल के सभी जिलों के महिला, छात्र, शिक्षाविद, कृषक, चैम्बर ऑफ कामर्स, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि के साथ वर्ष 2016-17 के बजट के लिए रायशुमारी करेंगे. 11 बजे निर्धारित इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के कई विभागों के प्रधान सचिव तथा आला अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
सीएम रघुवर दास स्थानीय समाचार पत्र दुमका दर्पण के सम्पादक स्व राहुल प्रियदर्शी की धर्मपत्नी ईभा देवी को पांच लाख का चेक भी प्रदान करेंगे.