शिकारीपाड़ा : कोहरे में टकराये दो ट्रक

शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर सोमवार को बरिमसया गांव में सुबह घने कोहरे में दो ट्रकों में आमने सामने भिडंत हो गई. ट्रकों के इस जोरदार टक्कर में दोनो ट्रकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे की सूचना पाकर शिकारीपाड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 7:52 AM
शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर सोमवार को बरिमसया गांव में सुबह घने कोहरे में दो ट्रकों में आमने सामने भिडंत हो गई. ट्रकों के इस जोरदार टक्कर में दोनो ट्रकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे की सूचना पाकर शिकारीपाड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजने की कोशिश में जुट गई.
लेकिन काफी मसक्कत के बाद भी विफलता हाथ लगी. तब जेसीबी लाकर तथा ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने ट्रक के केबिन मे फंसे घायल चालकों को निकाला और मोहुलपाहाडी मसीही अस्पताल मे भर्ती कराया. प्रत्यक्षिदशिर्यों के अनुसार सरसडंगाल की ओर से चिप्स लदा ट्रक (बीआर 06 जीबी 4265) मोतिहारी की ओर जा रहा था, तभी दुमका की ओर से आ रहे एक खाली ट्रक (डब्ल्यू बी 39 ए-1383) बरिमसया गांव में असंतुलित हो गया और यह घटना घटी.
इसके पिछे चालक द्वारा ट्रक को तेज गति से चलाने का कारण बताया जा रहा है, यह ट्रक सरसडंगाल की ओर जा रहा था, जो असंतुलित होकर बरमसिया के पास दोनो ट्रकों मे आमने सामने भिडंत हो गयी. इस घटना में खाली ट्रक के चालक मेहसोना लक्खीसराय निवासी मन्नू राम और चिप्स लोड ट्रक के चालक करसौंयिया मोतिहारी पुर्वी चंपारण का रहने वाला जाकिर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया है. जबकि इन दोनो ट्रकों के खलासी रंजित कुमार व नुर मोहम्मद को आंशिक चोटे आयी हैं.

Next Article

Exit mobile version