?????? : ????? ????? ??? ??? 39 ???????? ????
चिरेका : पेंशन अदालत में कुल 39 शिकायतें मिली फोटो : 15 जाम 16 संबोधित करते महाप्रबंधकप्रतिनिधि, मिहिजाम चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के विवेकानंद ऑडिटोरियम में मंगलवार को 30वां पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप जलाकर अदालत का विधिवत उदघाटन किया. वहीं मौके पर मुख्य […]
चिरेका : पेंशन अदालत में कुल 39 शिकायतें मिली फोटो : 15 जाम 16 संबोधित करते महाप्रबंधकप्रतिनिधि, मिहिजाम चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के विवेकानंद ऑडिटोरियम में मंगलवार को 30वां पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप जलाकर अदालत का विधिवत उदघाटन किया. वहीं मौके पर मुख्य कार्मिक अधिकारी जी श्रीनिवास राव और वित्त सलाहकार हृदय नारायण एवं मुख्य लेखा अधिकारी अदालत में अपीलीय जज के तौर पर उपस्थित थे. श्री तायल ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में सेवानिवृत रेल कर्मचारियों को उनकी शिकायतों को शीघ्र निवारण करने का आश्वासन दिया. सेवानिवृत रेल कर्मचारियों की ओर से कुल 39 शिकायतें मिली. अदालत में लगभग सभी मामलों का निबटारा जजों के पैनल, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी बीएन सोरेन और उपमुख्य वित्त सलाहकार वाई आनंद एवं मुख्य लेखा अधिकारी द्वारा किया गया. अवसर पर चिरेका के वरीय अधिकारी, स्टाफ काउंसिल के सदस्य एवं कर्मचारी, स्थानीय बैंकों और पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधि व पेंशनधारी उपस्थित थे. चिरेका से सेवानिवृत कर्मचारियों को उनके बकाया भुगतान संबंधी मामलों का निबटारा हेतु प्रतिवर्ष चिरेका प्रशासन द्वारा पेंशन अदालत का आयोजन किया जाता है.