???????? ??????? ?? ????? ?????? ????
प्रत्येक गुरुवार को मनाये रोजगार दिवस मनरेगा कार्य की समीक्षा बैठक में सभी प्रखंडों के बीडीओ का डीसी ने दिये निर्देश, कहाफोटो: 15 जाम 14 बैठक करते उपविकास आयुक्त कुमार मिथलेश एवं परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, 15 उपस्थित पदाधिकारी नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा उपायुक्त सभागार में मंगलवार को मनरेगा कार्य की समीक्षा बैठक की गयी. जिसकी […]
प्रत्येक गुरुवार को मनाये रोजगार दिवस मनरेगा कार्य की समीक्षा बैठक में सभी प्रखंडों के बीडीओ का डीसी ने दिये निर्देश, कहाफोटो: 15 जाम 14 बैठक करते उपविकास आयुक्त कुमार मिथलेश एवं परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, 15 उपस्थित पदाधिकारी नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा उपायुक्त सभागार में मंगलवार को मनरेगा कार्य की समीक्षा बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने की. मौके पर उन्होंने सभी प्रखंडों के बीडीओ से मनरेगा कार्यों की समीक्षा की. साथ ही इसके संचालन की जानकारी ली. वहीं उन्होंने प्रत्येक गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में रोजगार दिवस मनाने का निर्देश दिया. साथ ही रोजगार दिवस के दिन कितने मजदूर आते हैं. उसकी सूची जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब मनरेगा कार्यों की मॉनिटरिंग करने के लिये सभी रोजगार सेवक को टैब दिया जायेगा. जिसके द्वारा रोजगार सेवक ऑनलाइन सभी जानकारी देंगे. वहीं श्री कुमार ने कहा कि अगर मनरेगा कार्य में बीपीओ एवं रोजगार सेवक सही से काम नहीं करते हैं तो उसकी रिपोर्ट बनाएं ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके. हर दिन हो मनरेगा कार्य की मॉनिटरिंग वर्ष 2012-13 एवं 13-14 से जो भी मनरेगा की योजनाएं चल रही है, उसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये. साथ ही श्री कुमार ने कहा कि अगर कहीं काम बंद है तो किस कारण से काम बंद है इसकी रिपोर्ट सौंपने की भी बात कही. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अरविंद ओझा, ज्ञान शंकर जायसवाल, श्रीमान मरांडी, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.