चुनाव परिणाम से जुड़ी खबरें // जामा// जिला परिषद 12 से शिव कुमार बास्की विजयी, राजू पुजहर रहे दूसरे नंबर पर प्रतिनिधि, जामाजिला परिषद 13 से जीते लुखीराम टुडू विजयी रहे, जबकि पर सुखलाल सोरेन हारे. वहीं जिला परिषद 14 से बसंती हांसदा ने बाजी मारी है. जामा प्रखंड से जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन में क्षेत्र संख्या 12 से शिव कुमार बास्की ने 10,122 मत लाकर चुनाव जीता , वहीं राजू पुजहर को 5,364 मत प्राप्त हुए हैं. जिला परिषद सदस्य क्षेत्र संख्या 13 से लुखी राम टुडू ने 3346 मत लाकर जीत दर्ज की. जबकि दूसरे स्थान पर सुखलाल सोरेन को 2827 मत लेकर संतोष करना पड़ा. जिला परिषद 14 में बसंती हांसदा ने 6901 मत लाकर जीत हासिल की. गुलाबी सोरेन 4573 मत लाकर दूसरे स्थान पर रही, जबकि पुतुल देवी 4224 मत लाकर तीसरे स्थान पर रही…………………………………..फोटो जामा जिप सदस्य लुखीराम टुडू………………………………मात्र चार मतों से फुलकुमारी देवी बनीं चिकनियां की मुखियाजामा. आसनजोर पंचायत से परमेश्वर हेंब्रम, छैलापाथर से उर्मिला देवी मुखिया बनी. बेदिया से राकेश हेंब्रम मुखिया चुने गये और नाचनगड़िया से सिरील सोरेन ने बाजी मारी. वहीं भैरोपुर से निर्मला देवी, भुटोकोडिया पंचायत सवोदी टुडू, लगला से रानी सोरेन विजयी रही. चिकनियां ग्राम पंचायत मुखिया पद के तिकोने संघर्ष में पुन: मतगणना में चार मतों से फुलकुमारी पुजहर को विजयी घोषित किया गया. फुलकुमारी पुजहर को 587 मत मिले जबकि कुर्शीला टुडू को 583 एवं विलशी मुर्मू को 581 मत मिले. तीनों उम्मीदवारों ने चुनाव प्रेक्षक को पुन: मतगणना का आवेदन दिया था, जिसे चुनाव प्रेक्षक ने तीनों उम्मीदवार एवं चुनाव अभिकर्ता के समक्ष पुन: मतगणना कराकर सीओ सह आरओ शैलेश कुमार सिंह ने चुनाव परिणाम घोषित किया. ………………………………फोटो जामा मुखिया फुलकुमारी चिकनियांजामा मुखिया परमेश्वर हेंब्रम, आसनजोरजामा मुखिया उर्मिला देवी छैलापाथरजामा मुखिया रानी सोरेन, लगला…………………………….पंचायत समिति सदस्य में मोहलबाना से मुन्नी देवी, आसनजोर से आनंदी राउत ने मारी बाजीजामा: इधर पंचायत समिति सदस्य में मोहलबाना से मुन्नी देवी, आसनजोर से आनंदी राउत ने बाजी मारी, जबकि छैलापाथर से उर्मिला देवी और बेदिया से राजेंद्र राय, चिकनियां से सोनोत हांसदा, भैरोपुर से अनिल हांसदा, चिगलपहाड़ी से सुशीला देवी ने जीत दर्ज की है. ………………………..फोटोजामा पंचायत समिति आनंदी राउतजामा पंचायत समिति मुन्नी देवी मोहलबाना जामा पंचायत समिति उर्मिला देवी……………………………प्रेरक बनी मुखियासरसावाद पंचायत से बिंदिया कुमारी पुजहर मुखिया पद पर निवाचित घोषित की गई. वे साक्षर भारत कार्यक्रा में प्रेरक पद पर कार्यरत थी. उन्होंने प्रेरक के पद से ईस्तीफा देकर चुनाव लड़ा था और जीती भी…………………….फोटोजामा ईलेक्शन 1 व 2प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देते बीडीओ और सीओ……………………….
????? ?????? ?? ????? ????? // ????// ???? ????? 12 ?? ??? ????? ?????? ?????, ???? ????? ??? ????? ???? ??
चुनाव परिणाम से जुड़ी खबरें // जामा// जिला परिषद 12 से शिव कुमार बास्की विजयी, राजू पुजहर रहे दूसरे नंबर पर प्रतिनिधि, जामाजिला परिषद 13 से जीते लुखीराम टुडू विजयी रहे, जबकि पर सुखलाल सोरेन हारे. वहीं जिला परिषद 14 से बसंती हांसदा ने बाजी मारी है. जामा प्रखंड से जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement