??????? ??? ??? ??????? ?? ????? ??????
कारूडीह में तीन हाथियों ने मचाया उत्पात गोपीकांदर. गोपीकांदर थाना क्षेत्र के करूडीह गांव में झूंड से बिछड़े तीन हाथी पहुंच गये और जमकर उत्पात मचाया. हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों को काफी परेशानी भी हुई. हालांकि इससे किसी के जान माल के हानी की कोई सूचना नहीं है. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद […]
कारूडीह में तीन हाथियों ने मचाया उत्पात गोपीकांदर. गोपीकांदर थाना क्षेत्र के करूडीह गांव में झूंड से बिछड़े तीन हाथी पहुंच गये और जमकर उत्पात मचाया. हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों को काफी परेशानी भी हुई. हालांकि इससे किसी के जान माल के हानी की कोई सूचना नहीं है. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद एक हाथी को खरोनी गांव के उस पार के जंगल में भगाने में कामयाब रहे, जबकि अन्य दो को नहीं भगा पाये थे. ग्रामीण इन दो हाथियों को भगाने के लिए रतजगा करने को विवश हैं और मशाल जलाकर उन्हेें भगाने की जहमत में जुटे रहे. सामचार लिखे जाने तक ग्रामीण उन दोनों हाथियों को कारूडीह गांव से नहीं भगा पाये थे.