ग्रामीण बैंक खोलेगा वित्तीय साक्षरता केंद्र

दुमका : वित्तीय समावेशन के उद्देश्यों को क्रियान्वित करने तथा उसके सिद्धांतों को धरातल पर लाने के लिए सभी जिला मुख्यालय में वित्तीय साक्षरता केंद्र खोलने का निर्णय वनांचल ग्रामीण बैंक ने लिया है. इन साक्षरता केंद्रों को संचालित करने के लिए बैंक ने काउंसलर का चयन किया है. काउंसलर एवं जिला समन्वयक को प्रशिक्षित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2013 4:40 AM

दुमका : वित्तीय समावेशन के उद्देश्यों को क्रियान्वित करने तथा उसके सिद्धांतों को धरातल पर लाने के लिए सभी जिला मुख्यालय में वित्तीय साक्षरता केंद्र खोलने का निर्णय वनांचल ग्रामीण बैंक ने लिया है. इन साक्षरता केंद्रों को संचालित करने के लिए बैंक ने काउंसलर का चयन किया है.

काउंसलर एवं जिला समन्वयक को प्रशिक्षित करने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी प्रधान कार्यालय में मंगलवार से प्रारंभ हुआ. जिसका उद्घाटन महाप्रबंधक प्रशासन आरएसके जायसवाल ने किया. प्रशिक्षणदाता के तौर पर इंडियन स्कूल ऑफ माइक्रोफिनांस फॉर विमेन कोलकाता के निदेशक स्वपन विश्वास, संस्थान की सीनियर फैकल्टी संचिता दास व दयाकल्पी प्रशिक्षण दे रहे हैं.

उद्घाटन सत्र में वनांचल ग्रामीण बैंक के जीएम नेटवर्क-वन बीके दास ने वित्तीय समावेशन की महत्ता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम को मुख्य प्रबंधक एसके सिंह ने भी अपने विचारों को रखा.

Next Article

Exit mobile version