???????? ?? ?????? ???????? ?? ?? ??? ?? ?????? ?? ????

सरसडंगाल की मुखिया अभ्यर्थी ने की फिर से मतगणना की मांग संवाददाता, दुमकाराजकीय पोलिटेकनिक स्थित मतगणना केंद्र में शिकारीपाडा़ के सरसडंगाल क्षेत्र से मुखिया पद की अभ्यर्थी स्वर्णलता जुलियानी तिर्की ने मतगणना के दौरान गड़बड़ी किये जाने का आरोप लगाते हुए न सिर्फ शिकारीपाड़ा के अंचलाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की, बल्कि मतगणना केंद्र के बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 11:13 PM

सरसडंगाल की मुखिया अभ्यर्थी ने की फिर से मतगणना की मांग संवाददाता, दुमकाराजकीय पोलिटेकनिक स्थित मतगणना केंद्र में शिकारीपाडा़ के सरसडंगाल क्षेत्र से मुखिया पद की अभ्यर्थी स्वर्णलता जुलियानी तिर्की ने मतगणना के दौरान गड़बड़ी किये जाने का आरोप लगाते हुए न सिर्फ शिकारीपाड़ा के अंचलाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की, बल्कि मतगणना केंद्र के बाहर तकरीबन डेढ घंटे तक प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में उनके सैंकड़ों समर्थक भी शामिल थे. दरअसल स्वर्णलता जुलियानी तिर्की महज 3 वोट से परास्त हो गयी थी. उनका कहना था कि वोटों की गिनती फिर से हो. अन्यथा वे आंदोलन करेंगी. सड़क पर उतरेेंगी. जरुरत पड़ी तो सड़क ाजाम भी करेंगी. हालांकि बाद में अपर समाहर्त्ता ने उन्हें काफी समझाया. फिर पुलिस ने उनके समर्थकों को थोड़ी आगे जाने को कहा, जिसके बाद भीड़ बिखर गयी और उनका आंदोलन शांत पड़ गया. इस क्षेत्र से पूर्व प्रमुख हुदू मरांडी ने जीत दर्ज की है. तिर्की इस क्षेत्र में पिछली बार मुखिया रही थीं………………………फोटो107प्रदर्शन करती स्वर्णलता जूलियानी तिर्की

Next Article

Exit mobile version